ADVERTISEMENT
होम / देश / Maharashtra: औरंगाबाद में मकाई गेट स्मारक के पास मिली टैंक जैसी संरचना, पुरातत्व विभाग ने दिया जानकारी

Maharashtra: औरंगाबाद में मकाई गेट स्मारक के पास मिली टैंक जैसी संरचना, पुरातत्व विभाग ने दिया जानकारी

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 31, 2023, 3:32 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Maharashtra: औरंगाबाद में मकाई गेट स्मारक के पास मिली टैंक जैसी संरचना, पुरातत्व विभाग ने दिया जानकारी

Tank-like structure found near Makai Gate monument in Aurangabad

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमे सदियों पुराने मकाई (मक्का) गेट के पास टैंक जैसी संरचना मिली है। इसकी जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने देते हुए बताया कि, टैंक जैसी संरचना मिलने के बाद (Maharashtra) राज्य पुरातत्व विभाग ऐसी संरचनाओं को ढुढ़ने के लिए खुदाई करने के लिए प्रेरित हुआ। मकाई गेट का निर्माण 17वीं शताब्दी में मुगल काल के दौरान हुआ था। खाम नदी के तट पर यह गेट औरंगाबाद शहर के चारों ओर निर्मित किलेबंदी का हिस्सा है।

स्मारक के आसपास और भी संरचनाएं मिलने की  है उम्मीद

बता दें कि, राज्य पुरातत्व कार्यालय के सहायक निदेशक अमोल गोटे ने बताया कि, मकाई गेट के दो मंजिला स्मारक को हाल ही के कुछ दिनों में आंशिक रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि, स्मारक की चौहद्दी को सुरक्षित करने के लिए साफ की गई भूमि पर निर्माण कार्य को शुरू किया गया था। जब स्मारक के पास से मलबा को हटाया जा रहा था तो हमें एक समकालीन टैंक जैसी संरचना प्राप्त हुई। आगे वह कहते हैं कि, हमारी योजना मलबे को हटाकर स्मारक की वास्तविक मंजिल तक पहुंचने की है। हमें स्मारक के आस-पास और भी संरचनाएं मिलने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने क्या कहा?

इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि, उन्हें उम्मीद है की बाकी अतिक्रमण भी हटा दिया जाएगा। खाम नदी के पूर्व और पश्चिम किनारों को जोड़ने वाला पुल मकाई गेट से शुरू हो जाता है। गोटे आगे कहते हैं कि, वर्तमान में मकाई गेट के आधार क्षेत्र में नमी है। हम इसकी गिरावट को रोकने के लिए नमी को कम करने की योजना को बनाने में लगे हैं।

ये भी पढ़े-

Tags:

Aurangabad NewsIndia News in HindiLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT