संबंधित खबरें
भारत के वो खूंखार सैनिक…जो मामूली हथियार से काट डालते है सिर, नाम से कांपती है पाकिस्तानियों की रूह
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की कमर तोड़ने का प्लान लीक? Amit Shah ने चली सबसे शातिर चाल, अब पलट जाएगा सारा खेल
Mahakumbh 2025 में जिंदा बेटी का पिंडदान करेंगे ये मां-बाप, आखाड़े को दान में देदी 13 साल की बच्ची, जानें जिगर के टुकड़े को क्यों किया अलग?
कौन थे अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव? यादव परिवार का इकलौता शख्स जिनका राजनीति से दूर-दूर तक नहीं था कोई वास्ता
दूसरे राज्य से आई पुलिस ने पहले पकड़ा आरोपी, फिर ले गई OYO… उसके बाद जो हुआ कुछ मच गया कोहराम
Delhi Assembly Election 2025: क्या वोटकटवा बन गई है कांग्रेस? AAP-BJP के सियासी घमासान के बीच कहां खड़ी है देश की सबसे पुरानी पार्टी
India News (इंडिया न्यूज), Maharastra Politics: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर गतिरोध खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस आज (5 दिसंबर) नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं महाराष्ट्र के सियासी दिग्गजों में शुमार इन तीनों का सत्ताधारी सरकार में रुतबा क्या है, यह तो सबको पताहैं। अब आइए जानते हैं कि दौलत और शोहरत के मामले में इन दिगज्जो में कौन किस पर भारी है?
देवेंद्र फडणवीस दंपत्ति की कुल संपत्ति की बात करें तो चुनावी हलफनामे के अनुसार देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति करीब 5.2 करोड़ रुपये है। उनके पास 56 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की कुल संपत्ति 7.9 करोड़ रुपये है। उनके पास 6.9 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इसका मतलब है कि फडणवीस दंपत्ति की कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपये है।
बता दें कि, महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बाद अब उपमुख्यमंत्री बन चुके एकनाथ शिंदे का अलग ही दबदबा है। चुनावी नामांकन के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 37,68,58,150 रुपये है। खास बात यह है कि पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में तीन गुना इजाफा हुआ है। दरअसल, साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 11,56,72,466 रुपये थी, जो 2024 में पांच गुना बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गई। उनके पास 1,44,57,155 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी के पास 7,77,20,995 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा उन्होंने सोने और जमीन में भी निवेश किया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद पर दुबारा बैठने जा रहे अजित पवार के पास कुल 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास 8.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। टोयोटा कैमरी और होंडा सीआरवी कार, एक ट्रैक्टर, चांदी के आभूषण, एफडी, शेयर, बॉन्ड में उनका अच्छा निवेश है। वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के पास 14.57 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अजित पवार राजनीति के साथ-साथ कारोबार में भी माहिर खिलाड़ी हैं। कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है।
दरअसल, तीनों नेताओं में अजित पवार पैसों के मामले में सबसे ताकतवर हैं। देवेंद्र फडणवीस के मुकाबले एकनाथ शिंदे सबसे अमीर हैं। जहां देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं एकनाथ शिंदे के पास 37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इन दोनों से आगे अजीत पावर है, जिसकी संपत्ति 45.37 करोड़ रुपये है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.