Live
Search
Home > देश > गायब हुई महात्मा फुले डॉक्यूमेंट्री की फाइल? मंत्रालय की लापरवाही या कुछ और…आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

गायब हुई महात्मा फुले डॉक्यूमेंट्री की फाइल? मंत्रालय की लापरवाही या कुछ और…आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Maharashtra News: मुंबई मंत्रालय से महात्मा फुले डॉक्यूमेंट्री की फाइल गायब हो चुकी है. DGIPR अधिकारी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने अज्ञान लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-03 16:20:01

Maharashtra News: ज्योतिबा फुले के जीवन और कार्य पर आधारित डॉक्यूमेंट्री (Mahatma Phule Documentry File)फिल्म की सरकारी फाइल मुंबई मंत्रालय से गायब हो गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है. DGIPR के वरिष्ठ सहायक निदेशक सागर नमदेव कांबले इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. 

मिनिस्ट्री से सरकारी फाइलें गायब

सागर नामदेव कांबले 1 सितंबर से मिनिस्ट्री में पोस्टेड हैं. कंप्लेंट के मुताबिक, 28 अक्टूबर को एक फाइल चेक करते समय उन्हें पता चला कि महात्मा फुले पर एक डॉक्यूमेंट्री के प्रपोज़ल से जुड़ी ओरिजिनल फाइल की जगह सिर्फ एक फोटोकॉपी रखी हुई थी. जब कांबले ने अपने साथियों से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि वे फोटोकॉपी से काम कर रहे हैं और नई जानकारी जोड़ रहे हैं. सीनियर अधिकारियों के कहने पर, ओरिजिनल फाइल को पूरे ऑफिस में ढूंढा गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.

जांच कर रही पुलिस

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, सीनियर क्लर्क अश्विनी गोसावी ने बताया कि 1 जनवरी, 2017 से 31 मार्च, 2020 तक की पूरी रिकॉर्ड फाइल गायब है. 14 नवंबर को, DGIPR ने कांबले को ऑफिशियल कंप्लेंट फाइल करने का ऑर्डर दिया. फिर उन्होंने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट फाइल की, जहां FIR दर्ज की गई, जिसमें अनजान लोगों पर ओरिजिनल फाइल को नुकसान पहुंचाने या गलत जगह रखने का आरोप लगाया गया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?