India News (इंडिया न्यूज), Tamil Nadu: ततमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को विस्फोट हुआ। जिसमें आठ लोगों की जान चली गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना में नौ अन्य लोगों को भी चोटें आईं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। इस विस्फोट में पांच महिला और तीन पुरुष श्रमिकों की जान चली गयी। फैक्ट्री परिसर के सात कमरे पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
आपको बता दें कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक सुनसान जगह पर पटाखा फैक्ट्री चलाया जा रहा था। हर दिन की तरह आज भी फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम चल रहा था। सभी मजदूर काम में व्यस्त थे। इसी बीच अचानक फैक्ट्री में रखा पटाखा फट गया। धमाका होते ही फैक्ट्री के अंदर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद फैक्ट्री के बाहर खड़े लोगों ने तुरंत इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम को घटना की जानकारी दी।
Boeing 737 Plane Crashes: सेनेगल में बड़ा हादसा, 85 सवारी के साथ रनवे पर फिसला बोइंग 737 विमान
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई और फैक्ट्री के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक फायर ब्रिगेड की टीम को कुल आठ शव मिले हैं। जिनमें से पांच शव महिलाओं के और तीन पुरुष के हैं। वहीं कुछ घायल भी हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही विरुधुनगर जिले के कलेक्टर जयासेलन और एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.