होम / Major Accident In Uttar Pradesh कुशीनगर में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुआं ढहने से बच्चों सहित 13 लोगों की मौत

Major Accident In Uttar Pradesh कुशीनगर में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुआं ढहने से बच्चों सहित 13 लोगों की मौत

Vir Singh • LAST UPDATED : February 17, 2022, 5:55 pm IST

Major Accident In Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Major Accident In Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) में कल रात बड़ा हादसा हो गया। मांगलिक कार्यक्रम (Manglik program) के दौरान 30 लोग कुएं में गिर गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इनमें से 13 लोगों की मौत हो गई और बाकी घायल बताए गए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और युवक व युवतियां शामिल हैं। मारे गए लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

शादी की रस्म निभाने के लिए कुएं पर गए थे सभी हताहत

जानकारी के अनुसार जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत नौरंगिया गांव (Naurangiya Village) में रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। दरअसल आज गांव के स्कूल टोला इलाके के रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की शादी है। महिलाएं व बच्चे हल्दी वगैरह की रस्म निभाने के लिए गांव में ही स्थित कुएं पर मटकोड़ करने गए थे। इसी दौरान कुएं पर रखा स्लैब टूट गया और सब उसमें गिर गए।

ये हुए हादसे का शिकार (उम्र)

1.ममता (35)
2.शकुंतला (34)
3.मीरा (22)
4.परी (20)
5.राधिका (20)
6.पूजा यादव (20)
7.पूजा चौरसिया (17)
8.शशिकला (15)
9.आरती (13)
10. ज्योति चौरसिया(10)
11- सुंदरी (9)

जानिए कैसे हुआ हादसा

हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं व बच्चे कुएं पर बने स्लैब पर खड़े होकर डांस देखने लगे। घटना की सूचना मिलते ही हाहाकार मच गया और शादी वाले घर में पहुंचे सब लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण कुएं में कूद गए।

Superintendent of Police, Kushinagar, Sachindra Patel

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और करीब डेढ़ घंटे में कुएं के अंदर से हताहतों को निकाला। इसके बाद 11 घायलों को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पास के अन्य अस्पताल में भर्ती दो बच्चों ने भी दम तोड़ दिया। डीएम एस राजलिंगम व एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि हादसा हतप्रभ करने वाला है। जांच कराई जा रही है।

सीएम ने दिए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश

CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इसके अलावा अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों का बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।

Major Accident In Uttar Pradesh

Also Read : Major Accident During Immersion करमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 7 लड़कियों की मौत

Connect With Us:- Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.