होम / देश / गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टकराई नाव, बचाव अभियान जारी…अब तक 13 की मौत

गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टकराई नाव, बचाव अभियान जारी…अब तक 13 की मौत

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 18, 2024, 9:08 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टकराई नाव, बचाव अभियान जारी…अब तक 13 की मौत

Boat collides with Navy’s speed boat near Gateway of India

India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गेटवे ऑफ इंडिया के पास से दो नावें एलीफेंटा की ओर जा रही थीं, तभी इनमें से एक नाव की टक्कर नौसेना की नाव से हो गई। टक्कर होते ही नाव समुद्र में पलटने लगी। इस नाव में चालक दल समेत 85 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, पुलिस और स्थानीय मछुआरों की नावों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। बचाव दल ने नाव पर सवार 80 लोगों को बचा लिया, जबकि पांच लापता हैं। उनकी तलाश अभी भी की जा रही है। हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, बचाए गए लोगों में से भी तीन की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। बता दें कि गेट ऑफ इंडिया को देखने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक मुंबई आते हैं बुधवार दोपहर को पर्यटकों से भरी दो नावें एलीफेंटा की ओर जा रही थीं। इन दोनों में से एक नाव नौसेना की नाव से टकराकर समुद्र में पलटने लगी।

80 लोगों को बचाया गया

पलटने वाली नाव का नाम नीलकमल है। इस नाव में चालक समेत 85 यात्री सवार थे। बीएमसी ने बताया कि नाव उरण, करंजा इलाके में पलटी। नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, पुलिस और स्थानीय मछुआरों की नावों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे की जांच भी की जा रही है। नाव में चालक दल समेत कुल 85 यात्री सवार थे। अब तक 80 लोगों को बचा लिया गया है और 5 लोग लापता हैं। अस्पताल में भर्ती पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 13 यात्रियों की मौत हो गई है।

टकरा गई नाव

नीलकमल नाव के मालिक राजेंद्र परते ने बताया कि नौसेना की एक स्पीड बोट आई थी। यह नाव से टकरा गई। दूसरी ओर, हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके की अन्य नावें मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बचाव अभियान शुरू कर दिया। दुर्घटना के बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एलीफेंटा जा रही नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है।

बचाव अभियान जारी

नौसेना, तटरक्षक, बंदरगाह, पुलिस की टीमों की नावें तत्काल सहायता के लिए भेजी गई हैं। हम जिला और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। सौभाग्य से नाव पर सवार अधिकांश लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि, बचाव अभियान अभी भी जारी है।

CM भजनलाल बोले- ‘युवा तैयारी करें रोजगार देने की गारंटी हमारी, आने वाली है बंपर बहाली’

महाकुंभ मेले को लेकर मांस-मदिरा पर दिए निर्देश, तैनात पुलिसकर्मियों को भी दी जा रही ये खास ट्रेनिंग

Tags:

Maharashtra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT