इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की कमान जब से टाटा संस ने संभाली है, तभी से इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा ग्रुप की कोशिश किसी भी हाल में एयर इंडिया को फायदे में लाने की है। इसी के तहत एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया है। जानकारी के मुताबिक निपुण अग्रवाल को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और सुरेश दत्त त्रिपाठी को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
वहीं टाटा संस (Tata Sons) में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल एयर इंडिया (Air India) की अनुभवी अधिकारी मीनाक्षी मलिक की जगह लेंगे। त्रिपाठी को अमृता शरण के स्थान पर नियुक्त किया गया है। वह 2012-2021 तक टाटा स्टील में मानव संसाधन उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं।
इसके अलावा राजेश डोगरा को एयर इंडिया में हेड आफ कस्टमर एक्स्पीरियंस एंड ग्राउंड हैंडलिंग के रूप में नियुक्त किया गया था। इस बारे में एन चंद्रशेखरन ने कहा कि नियुक्त किए गए नए अधिकारी फंक्शनल और डिपार्टमेंट हेड के रूप में अपनी शक्तियों का पूरा प्रयोग कर सकेंगे। हम उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
कंपनी ने बताया कि अब कंपनी के चेयरमैन चंद्रशेखरन के 2 सलाहकार मीनाक्षी मलिक और अमृता शरण को नियुक्त किया गया है। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अपनी सेवाएं दे चुके सत्या रामास्वामी को शुक्रवार को एयर इंडिया में चीफ डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी आफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Also Read : सेंको गोल्ड लाएगी 525 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…