India News (इंडिया न्यूज़), Jammu-Kashmir: राजोरी जिले के थन्ना मंडी के नीली चौकी स्थित सैन्य शिविर में बीते 5 अक्टूबर को अचानक हड़कंप मच गया। दरअसल मेजर रैंक के एक अधिकारी ने कथित तौर पर गोलीबारी की, ग्रेनेड धमाके कर दिए। इस घटना में तीन अधिकारी समेत पांच सैन्यकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उनमें से  तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि रात 11 बजे आरोपी को पकड़ लिया गया। आईए डालते हैं पूरे घटनाक्रम पर नजर। खबर एजेंसी की मानें तो  मेजर रैंक के सैन्य अधिकारी ने वीरवार को शूटिंग अभ्यास सत्र के दौरान बिना उकसावे के अचानक अपने सहयोगियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद वह यूनिट के शस्त्रागार में जाकर छिप गया।

ग्रेनेड से हमला

हालात की गंभीरता को देखते हुए कमांडिंग ऑफिसर, अपने डिप्टी और मेडिकल ऑफिसर के साथ वहां पहुंचें। आरोपी को  आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इसी कोशिश में वह इमारत के पास पहुंचे, तो तभी आरोपी की ओर से ग्रेनेड फेंक दिया गया। जिसमें तीनों अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें यूनिट के सेकेंड-इन-कमांड की हालत गंभीर है। बता दें कि  आरोपी अधिकारी को शस्त्रागार के अंदर काबू करने से पहले करीब आठ घंटे तक स्थिति काफी टेशन वाला था। एहतियात के तौर पर शस्त्रागार के नजदीक के एक गांव को सेना ने खाली करा लिया है।

आतंकी हमला तो नहीं…

बता दें कि यह घटना दोपहर में घटी। गोलीबारी की आवाज सुनकर लोगों को लगा शायद यह आतंकी हमला है। दरअसल इस वर्ष के पहले दिन से आतंकी घटनाओं के कारण राजोरी जिला चर्चा में है। सभी लोगों अपने घरों का रुख करना शुरू कर दिया। जो जहां छिपे थे वो वहीं छुपे रहें। सेना की ओर से बाद में यह स्पष्ट किया गया कि यह आतंकी हमला नहीं है। मामले की गंभीरता को समझते हुए थन्नामंडी से और रोमियो फोर्स के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें:-