ADVERTISEMENT
होम / देश / Make Up Tips: एक ब्लैक काजल पेंसिल से हो सकते हैं, इतने सारे मेकअप लुक्स

Make Up Tips: एक ब्लैक काजल पेंसिल से हो सकते हैं, इतने सारे मेकअप लुक्स

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : November 17, 2022, 10:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Make Up Tips: एक ब्लैक काजल पेंसिल से हो सकते हैं, इतने सारे मेकअप लुक्स
मेकअप करना आप और हम सभी को पसंद होता है, जिसमें आई मेकअप का सबसे जरूरी होता है, मार्केट में आपको कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप कई तरह के लुक आसानी से क्रिएट कर सकेंगी वहीं क्या आप जानती हैं कि आप केवल एक ब्लैक कलर की काजल पेंसिल से कई तरह के अलग अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं आइए जानते है इन लुक्स के बारे में-
स्मोकी आई मेकअप

अगर सही तरीके से किया जाए तो देखने में बेहद क्लासी नजर आता है स्मोकी आई मेकअप। बता दें कि ये सबसे आसान तरह का आई मेकअप लुक होता है, लेकिन इसे सीखने की तकनीक का मालूम होना जरूरी होता है। ऐसा आई मेकअप करने के लिए लिड एरिया पर काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें और इसे सर्कुलर मोशन में ब्रश की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। आप चाहे तो इसे ब्लैक आईशैडो की मदद से सेट भी कर सकती हैं ताकि आई मेकअप फैलने से बच जाए। इसके बाद आंखों के नीचे कि ओर ब्लैक आई शैडो की मदद से हल्के हाथों का इस्तेमाल करते हुए आई लुक को कंप्लीट कर लें।

Classic Black Smokey Eyes Tutorial - YouTube

कोहल आई मेकअप

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का यह क्लासिक लुक है। वह अक्सर इसी तरह की कोहल आई मेकअप को कैरी करना पसंद करती हैं। इसके लिए सबसे पहले आई बेस से स्किन कलर को न्यूट्रल कर लें। इसके बाद ब्लैक काजल पेंसिल की मदद से आंखों के ऊपर और नीचे की ओर इसका इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि कोहल आई मेकअप के लिए थोड़ा ब्रॉड काजल लगाएं। साथ ही ऐसे आई मेकअप के साथ लिप्स को न्यूड रखें ताकि आई लुक अच्छी तरह से हाइलाइट होकर नजर आए।

Anushka Sharma's Make-Up Artist For ADHM Shares How To Get That Signature Smokey  Eye From The Movie | Style & Beauty

स्मज आई मेकअप

अगर आपको आईलाइनर लगाना कुछ खास पसंद नहीं है तो आप कुछ इस तरह का आई मेकअप चुन सकती हैं। ऐसा मेकअप करने के लिए सबसे पहले आई बेस को सेट करने के बॉस किसी लाइट कलर से लिड एरिया पर आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप ब्लैक कलर की काजल पेंसिल से आंखों के ऊपर और नीचे की ओर इसका इस्तेमाल करें। इसके बाद आप सम्जेर ब्रश की मदद से इसे हल्के हाथों से ब्लेंड कर लें।

Best Smokey Eyeliners- Smokey Eyes Makeup- Maybelline

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT