India News (इंडिया न्यूज़), Basant Panchami: साल 2024 के पहले पर्व मकर संक्राति के बाद बसंत पंचमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के लिए बच्चे, बड़े, बुढ़े सभी वर्ग के युवा काफी उत्साहित रहते हैं। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती हैं, और बुद्धि, विद्या दान में मांगते हैं। इस साल वेलेंटाइन डे और सरस्वती पूजा एक ही दिन मनाया जाएगा।

कब और क्यों मनाया जाता है बसंत पंचमी

हर साल हिंदी के माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था, और इस बार माघ महीने में 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जा रही है।

ऐसे करें सरस्वती पूजा की तैयारी

इस दिन को खास बनाने के लिए सुबह जल्दी उठकर मां सरस्वती के लिए एक सुंदर सा पिला आसन बिछाकर मां सरस्वती को विराजमान किया जाता है, और पीला प्रसाद, फल, फुल इत्यादि चढ़ाया जाता है, और घर में अच्छे पकवान बनते हैं। साथ हीं बसंत पंचमी में कई जगह पर पतंगबाजी का भी रिवाज है। अगर आप भी करते हैं पतंगबाजी को पसंद तो इस पुरानी परंपरा का खूब आनंद लें, और तस्वीरों में कैद करें इन खूबसूरत पलों को।

आउटफिट भी रखें खास और साथ हीं कैरी करें ये एक्सेसरीज

अगर आप मैरिड या अनमैरिड हैं तो करें इन ट्रेडिशनल कपडों का चयन। जैसे आप पीले रंग की साड़ी या सुट कैरी कर सकते हैं। अगर आप पीले रंग का कपड़ा कैरी नहीं कर सकते तो ऑल ओवर येलो की जगह कंट्रास्ट का ऑप्शन भी चूज कर सकते हैं। हालांकि इस दिन ही वेलेंटाइन मनाए जाने के कारण आपको थोड़ी मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है। साथ हीं पीले रंग का हेयर एक्सेसरीज, फुटवियर या हैंडबैग ट्राई कर सकते हैं।

Also read:-