Live
Search
Home > देश > पहलें नहीं मिली एंट्री, फिर बुलाया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के साथ क्या हुआ?

पहलें नहीं मिली एंट्री, फिर बुलाया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के साथ क्या हुआ?

Mallikarjun Kharge Delhi Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बिहार कांग्रेस और हाईकमान की मीटिंग चल रहीं है, जिसमें निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गेट पर ही रोक लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें मीटिंग में जानें दिया गया, लेकिन उनके साथ ऐसा क्यों हुआ चलिए जानें.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-23 18:58:43

Mobile Ads 1x1
Pappu Yadav Entry Denied: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में शुक्रवार को उनके घर पर एक बड़ी मीटिंग हो रही है. जहां कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई हाईकमान भी मौजूद रहें. लेकिन इस मीटिंग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के साथ कुछ अजीबों-गरीब कांड हो गया. जब निर्दलीय सांसद मीटिंग में हिस्सा लेने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के घर पहुंचे तो, उन्हें गेट से ही लौटा दिया गया. लेकिन बाद में उन्हें वापस भी बुलाया गया. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें की पप्पू यादव के साथ ऐसा क्यों हुआ?

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के घर यह मीटिंग बिहार कांग्रेस नेताओं और पार्टी के हाईकमान के बीच हो रही है. लेकिन जब निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इस मीटिंग में शामिल होने आए तो उन्हें खड़गे के घर में एंट्री नहीं मिली क्योंकि उनका नाम मीटिंग में शामिल होने वालें उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल नहीं था. जिसके कारण उन्हें अंदर नहीं जानें दिया गया. 

मीटिंग के लिए मिली थी लिस्ट

बता दें कि, खड़गे के घर के बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के पास नेताओं के नामों की एक लिस्ट थी, और उसमें पप्पू यादव का नाम नहीं था. इसलिए, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया और उन्हें वापस जाना पड़ा. हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्हें वापस बुला लिया गया. अब वह भी मीटिंग में मौजूद हैं.

इस दौरान थोड़ा ड्रामा भी हुआ. पप्पू यादव शुरू में अपनी कार से परिसर में दाखिल हुए, बाहर निकले, और फिर कार को वापस भेज दिया. थोड़ी देर बाद, कार वापस आई, और पप्पू यादव उसमें बैठकर चले गए. बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड के पास जो लिस्ट थी, उसमें 18 नेताओं के नाम थे, लेकिन पप्पू यादव का नाम उनमें नहीं था.

चुनाव के 3 महीने बाद हुई मीटिंग

बिहार कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस हाईकमान के बीच यह मीटिंग विधानसभा चुनाव नतीजों के लगभग तीन महीने बाद हो रही है. अक्टूबर-नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन खास अच्छा नहीं रहा था. कांग्रेस सिर्फ 6 सीटें ही जीत पाई थी. कांग्रेस ने RJD और लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन महागठबंधन 40 सीटें भी नहीं जीत पाया. इस चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जिसने 89 सीटें जीतीं. नीतीश कुमार की JD(U) को 85 सीटें मिलीं.

MORE NEWS

More News