India News(इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई हैं। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 900 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बालासोर ट्रेन हादसे पर बयान जारी किया “…मैंने पूरे कांग्रेस पार्टी संगठन को हर संभव और आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया है … हमें पीएम और रेल मंत्री से पूछने के लिए कई सवाल हैं, लेकिन बचाव और राहत के तत्काल कार्य के बाद से वे इंतजार कर सकते हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “…राजनीतिक दलों के बावजूद, मैं उनसे आगे आने और मदद करने का अनुरोध करता हूं…मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं…मुझे उनसे कई सवाल पूछने हैं।” हमारे महान पीएम और रेल मंत्री। उन्हें जवाब देना होगा कि ऐसी चीजें क्यों हो रही हैं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है…लेकिन आज हमें पीड़ित लोगों को राहत देनी है।”
ये भी पढ़ें –
- Odisha Train Accident: ममता बनर्जी ने घटनास्थल का किया दौरा, कहा – 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना
- Ramnagar Accident : रोडवेज बस पलटने से एक दर्जन यात्री हुए घायल