संबंधित खबरें
ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह
आरजी कर 'हैवान' को सूली पर लटका कर ही मानेंगी CM Mamata, फैसले के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांपने लगा दोषी
Rahul Gandhi की जुबान से ये क्या निकल गया? दूधवाले की रोजी-रोटी पर पड़ी गंदी लात, अब कांग्रेस नेता को करना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी
बेटे को हमेशा के लिए खोने के बाद पोते से भी दूर हुई अतुल सुभाष की मां, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन
Petrol-Diesel Latest Price: क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत? मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें कब मिलेगी राहत
कड़ाके की ठंड नही ले रही थमने का नाम! दिल्ली में फिर हो सकती है बारिश, जानें वेदर अपडेट
India News (इंडिया न्यूज), Nabanna Protest: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में छात्रों ने नबन्ना मार्च निकाला है। जिसमें अब भारी बवाल हो गया है। जहां पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। साथ ही वाटर कैनन से पानी का बौछार भी किया है। दरअसल प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। जो मुख्यमंत्री बनर्जी को महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। साथ ही छात्रों ने ममता बनर्जी से इस्तीफे के भी मांग की है।
बता दें कि, हावड़ा ब्रिज और कोना एक्सप्रेसवे पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों को इधर-उधर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए। वहीं भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच निकाले जा रहे मार्च में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम नबन्ना पहुंचेंगे। हमें मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सचिवालय पहुंचना है। जिनका प्रशासन इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने और घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है।
#WATCH | West Bengal: Protestors climb atop Police barricades, clash with Police personnel and break away the barricades at Santragachi in Howrah, as they carry out ‘Nabanna Abhiyan’ march over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/5fZKLJCQv6
— ANI (@ANI) August 27, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने नबन्ना में छात्रों की रैली को रोकने के लिए ममता सरकार पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर देश में कोई तानाशाह है, तो वह तानाशाह ममता बनर्जी हैं। सच्चाई सामने आनी चाहिए, जांच एजेंसी सीबीआई को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात यह है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.