Mamta Banerjee On PM Modi: देश में स्वतंत्रता दिवस का दर्शन शुरू हो चुका है पीएम मोदी मंगलवार (15 अगस्त) को दिल्ली के लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूरे देश को संबोधित करेंगे। पीएम की स्पीच से पहले सोमवार 14 अगस्त को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का मंगलवार का भाषण लाल किले की प्राचीर से उनका आखिरी भाषण होगा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया 6 महीने बाद संसदीय चुनाव जीतेगा।

बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल कुर्सी नहीं चाहता, यह बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है। इंडिया गठबंधन पूरे देश में बीजेपी को खत्म कर देगा पश्चिम बंगाल में टीएमसी बीजेपी को निर्णायक रूप से प्राप्त करेगी। ममता बनर्जी ने की भी आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

2000 के नोट पर भी बोलीं सीएम

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं। जिनके खिलाफ हमने तत्काल कदम उठाए हैं। हालांकि, केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं चाहे वह राफेल विमान सौदा हो या 2000 रूपये के नोट को चलन से बाहर करना हो।

ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में भारी बारिश के चलते 24 घंटों में 50 मौतें, सीएम ने कहा- राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने की फोन पर बात