देश

ममता बनर्जी का पीएम पर तीखा हमला, कहा- कुछ भी करो, लेकिन देश को मत बेचो

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी(CM Mamta Banerjee) ने आज एक कार्यक्रम में पीएम मोदी पर तीखा हमला बोली है। सीएम ने कहा ” कई लोग एजेंसियों के डर से भाग जाते हैं, हम उनमें से नहीं। जो कुछ कर सकते हो करो और हमारा सब कुछ ले लो लेकिन देश को मत बेचो। एजेंसियां ​​हमारे पीछे लगा दो लेकिन देश को एक रहने दो। संविधान का उल्लंघन करने का अर्थ है लोगों के अधिकारों का उल्लंघन करना।”

 

टीएमसी नेता कुंतल घोष गिरफ्तार

बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी नेता कुंतल घोष को शिक्षक भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने घोष के उनके चिनार पार्क अपार्टमेंट में रातभर तलाशी अभियान के बाद शनिवार सुबह सबसे पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले ईडी ने इस मामले में उस वक्त के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। टीएमसी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी ममता सरकार को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

 

त्रिपुरा चुनाव को लेकर टीएमसी की तैयारियां तेज

आगामी त्रिपुरा चुनाव के लिए टीएमसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बीते दिनों चुनाव आयोग के द्वारा त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान किया गया है। त्रिपुरा के 60 विधानसभा सीटों पर मतदान 16 फरवरी को किया जाएगा जिसका परिणाम 2 मार्च को आएगी। जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी छह-सात फरवरी को त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगी। वह त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी और सात फरवरी को अगरतला में वह रोड शो में हिस्सा लेंगी। पिछले 3 महीने में ममता बनर्जी का पूर्वोत्तर राज्यों का यह तीसरा दौरा होगा। 

  

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

46 minutes ago