Live
Search
Home > देश > ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से किया गया बाहर, फिल्मी करियर, रिलेशनशिप से लेकर कब-कब रही विवादों में, जानें पूरी कहानी

ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से किया गया बाहर, फिल्मी करियर, रिलेशनशिप से लेकर कब-कब रही विवादों में, जानें पूरी कहानी

Mamta Kulkarni Kinnar Akhara: महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से निकाल दिया गया है. इसकी पुष्टि अखाड़े के प्रमुख, महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियो बयान में की.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-27 18:59:02

Mobile Ads 1x1
Mamta Kulkarni Expelled: महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से निकाल दिया गया है. इसकी पुष्टि अखाड़े के प्रमुख, महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियो बयान में की. उन्होंने कहा कि रविवार को, ममता कुलकर्णी (यामाई ममता नंद गिरि) ने अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 10 में से 9 महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य नकली हैं और उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि इसे पहले वह किन-किन विवादों में घिरी है और साथ ही उनके फिल्मी करियर के बारे में एक नजर डाले.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से पूछे 2 सवाल

ममता कुलकर्णी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से दो सवाल भी पूछे जिनमें पहला सवाल था कि उन्हें शंकराचार्य किसने नियुक्त किया? और दूसरा था कि लाखों की भीड़ के बीच पालकी में यात्रा करने की क्या जरूरत थी? ममता ने कहा था कि अविमुक्तेश्वरानंद की वजह से उनके शिष्यों की पिटाई हुई. ममता कुलकर्णी ने आरोप लगाया कि अविमुक्तेश्वरानंद की वजह से उनके शिष्यों की पिटाई हुई. अगर उन्हें नहाना था, तो वे पालकी से उतरकर पैदल चल सकते थे. गुरु होने का मतलब है जिम्मेदारी से व्यवहार करना, इतना जिद्दी नहीं होना कि उनके शिष्यों को कीमत चुकानी पड़े.

ममता के हमेशा विरोध में थी टीना मां

ममता को अखाड़े से निकाले जाने के तीन घंटे के भीतर, सनातनी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि उर्फ ​​टीना मां ने कहा कि हम शुरू से ही ममता कुलकर्णी का विरोध कर रहे हैं. उन्हें अखाड़े में गलत लोगों को लाने से पहले सोचना चाहिए था.  अब बहुत देर हो चुकी है, हम उस अखाड़े में कभी वापस नहीं जाएंगे. यह गौरतलब है कि टीना मां ने 3 नवंबर, 2025 को नए सनातनी किन्नर अखाड़े की स्थापना की थी. उन्होंने किन्नर अखाड़े से मतभेद के बाद यह फैसला लिया था और उनका राज्याभिषेक 4 नवंबर, 2025 को हुआ था.

अखिलेश यादव पर भी ममता कुलकर्णी ने उठाए थे सवाल

ममता कुलकर्णी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या वह गौहत्या रोकने का वादा कर सकते हैं? क्या अखिलेश यादव गौहत्या की रोकथाम के संबंध में कोई ठोस आश्वासन देंगे?” ममता ने ऋग्वेद में ऋषि कुणाल और श्वेताकेतु के बीच एक संवाद का हवाला दिया और कहा कि धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहिए.

पीएम मोदी की तारीफ कर चुकी है ममता

IANS न्यूज़ एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने PM मोदी की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि अभी PM नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं दिख रहा है, और मोदी ही सत्ता में रहेंगे. हालात देखिए; जब PM मोदी सत्ता में हैं, तो कहीं कुछ भी गलत नहीं हो रहा है. अगर किसी को लगता है कि कुछ गलत हो रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ये लोग, यानी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी, समाजवादी पार्टी की तरफ झुक रहे हैं क्योंकि उनका सिर्फ़ एक ही मुद्दा है: कि गायों की हत्या नहीं होनी चाहिए. तो, क्या अखिलेश यादव से हाथ मिलाने से यह समस्या हल हो जाएगी?

ममता बनर्जी पर भी कर चुकी है टिप्पणी

 ममता ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को राहुल गांधी से ज़्यादा काबिल बताया था साथ ही, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले साल BJP ने बंगाल में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन ममता बनर्जी महाकाली की शक्ति के कारण जीतीं.

महाकुंभ के दौरान ममता सुर्खियों में थीं

ममता कुलकर्णी 23 जनवरी, 2025 को अचानक प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचीं. दोपहर में, वह किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिलीं. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. फिर दोनों अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी से मिले. इसके बाद, ममता को महामंडलेश्वर बनाया गया. उनका नाम यमाई ममता नंद गिरि रखा गया.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई संतों ने इसका विरोध किया था. रामदेव ने कहा कि कोई भी एक दिन में संत नहीं बन सकता. इसके बाद, 10 फरवरी को ममता ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. हालांकि, दो दिन बाद, 12 फरवरी को उन्होंने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया.

ममता कुलकर्णी का बॉलीवुड सफर

ममता कुलकर्णी, जिन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी, उनकी कुछ प्रमुख फिल्मे है तिरंगा, क्रांतिवीर, करन अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी और वक्त हमारा है. 

इन विवादों में घिरी रही ममता

1993 में स्टारडस्ट मैगज़ीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करने के बाद विवादों में आ गईं. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म ‘चाइना गेट’ में ममता को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया था. शुरुआती मतभेदों के बाद, संतोषी ममता को फिल्म से हटाना चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अंडरवर्ल्ड के दबाव के बाद ही फिल्म में रखा गया था. हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई, और बाद में ममता ने संतोषी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया.

ममता कुलकर्णी की लवलाइफ

एक ड्रग लॉर्ड से शादी करने का आरोप लगने पर साध्वी ममता पर आरोप लगे कि उन्होंने दुबई में रहने वाले अंडरवर्ल्ड ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी से शादी की है. हालांकि, ममता ने लगातार शादी की अफवाहों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने कभी किसी से शादी नहीं की. उन्होंने कहा कि यह सच है कि मैं विक्की से प्यार करती हूं, लेकिन वह यह भी जानता है कि मेरा पहला प्यार अब भगवान हैं.

MORE NEWS