India News (इंडिया न्यूज), Lion Kills Man: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है प्रदेश के तिरूपति में स्थित वेंकटेश्वर चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदने से एक व्यक्ति की जान चली गई। उस व्यक्ति पर 8 वर्षीय नर एशियाई शेर ने हमला किया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार (15 फरवरी) को वन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी है।
अधिकारी ने इसको लेकर बताया कि शाम करीब चार बजे राजस्थान के अलवर जिले से प्रह्लाद गुर्जर अकेले आगंतुक के रूप में आये और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गये। तिरूपति चिड़ियाघर के क्यूरेटर सी सेल्वम ने कहा कि पशुपालक ने उस व्यक्ति को देखा और उसे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका था लेकिन वह 6 फीट ऊंची बाड़ फांदकर शेर के बाड़े में कूद गया। पशुपालक ने कहा कि उसी समय बाड़े में एक नर शेर ने उसे मार डाला। युवक की गर्दन पर चोट के निशान भी पाए गए। सी सेल्वम ने कहा कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सका हमले के बाद शेर को नाइट हाउस में बंद कर दिया गया और आगे की जांच के लिए पुलिस वहां पहुंची।
क्यूरेटर ने बताया कि, बाड़े की तलाशी के दौरान चिड़ियाघर के कर्मचारियों को गुर्जर का पर्स मिला, जिसमें आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र थे, जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिवार से संपर्क किया। आगे उन्होंने बताया कि अभी तक बाड़े से कोई भी मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है।
सेल्वम ने कहा कि, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी क्योंकि मामला एक इंसान की मौत का था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…