संबंधित खबरें
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
पुलिस से पहले इन बेचारों पर अत्याचार कर चुका है अमानतुल्लाह का बेटा, CCTV ने खूब कराई थी अनस की बदनामी
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज सामने खबर आई है। यहां खरदी इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की कैंची से हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद का वीडियो बनाया और इस वीडियो को अपने ऑफिस के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया। पहले तो लोगों को लगा कि यह वीडियो शरारत है, लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुखद घटना बुधवार सुबह 4.30 बजे हुई। शिवदास गीते (37) और उसकी पत्नी ज्योति गीते (27) के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान शिवदास ने ज्योति पर कैंची से हमला कर दिया। उसने उसके गले पर वार किया। मदद के लिए उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शिवदास ने अपने फोन पर एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने कृत्य पर खेद जताया। उन्होंने इस वीडियो को अपने ऑफिस ग्रुप पर पोस्ट किया है।
पुलिस ने बताया कि स्टेनोग्राफर शिवदास तुकाराम गीते बीड जिले के रुद्रपुर का रहने वाला है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गीते को 25 जनवरी तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
वरिष्ठ निरीक्षक संजय चव्हाण ने बताया कि गीते ने 2021 में सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर ज्वाइन किया था। उन्होंने बताया, ‘तीन साल बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने स्टेनोग्राफर परीक्षा पास न करने पर उसकी सेवा समाप्त कर दी। बाद में गीते ने बॉम्बे हाईकोर्ट से आदेश प्राप्त किया, जिसमें उसे परीक्षा पास करने के लिए छह महीने का समय दिया गया।’
मायके में महिला होती रही रेप का शिकार, पति के पास भेजी अश्लील तस्वीरें; राजस्थान से दर्दनाक मामला
पुलिस ने बताया कि दंपति की शादी 2016 में हुई थी और उनका छह साल का बेटा है। पुलिस जांच में पता चला है कि गीते ने 10 लाख रुपये का कर्ज लिया था और बकाया चुकाने के लिए परीक्षा पास करने को लेकर उसके और उसकी पत्नी ज्योति (25) के बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने बताया कि घर के खर्च को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
चव्हाण ने बताया कि ज्योति ने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए थे। काम के कारण वह घर देर से लौटती थी। शिवदास इस बात पर आपत्ति जताता था। दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
India Shock China-Pakistan: भारत ने चीन-पाकिस्तान को दिया झटका | Indonesia | Breaking News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.