India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करेंगे। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे। बीते दिन कई दिग्गजों ने जनता के साथ अपने विचारों को साझा किया।
इसी कड़ी में ‘नैरेटिव 2024’ मुद्दे पर चर्चा हुई। इस चर्चा में C-वोटर के फाउंडर एवं संपादक यशवंत देशमुख, लोकनीति, CSDS के को-डायरेक्टर संजय कुमार और वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई शामिल हुए। लोकसभा चुनाव को क्या-क्या चीजें मुद्दा बनेगी, इसपर विस्तार पर चर्चा हुई।
Festival of Ideas Day 2 Live: संजय कुमार ( @sanjaycsds ), लोक नीति के सह-निदेशक ने 2024 के चुनावों के लिए पीएम मोदी की लोकप्रियता और देश के मूड का आकलन किया |#FestivalofIdeas #NewsX #IndiaNews #TheDailyGuardian #SundayGuardian #AishwaryaPanditSharma #IndiaNewsLive@PMOIndia… pic.twitter.com/WQ0HT5VXC1
— India News (@NetworkItv) August 25, 2023
सेशन में बोलते हुए C-वोटर के फाउंडर एवं संपादक यशवंत देशमुख ने कहा कि पिछले 9 सालों में देश से भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ l नोटबंदी मोदी सरकार की बड़ी असफलता थी लेकिन फिर भी जनता नोटबंदी को गलत बताती है लेकिन नरेंद्र मोदी को नहीं l नरेंद्र मोदी अभी भी देश में सबसे आगे हैं l जनता यह भी मानती है आज किचन का खर्च बढ़ा है, लेकिन वह समाधान भी नरेंद्र मोदी की तरफ ही देखती है।
‘नैरेटिव 2024’ सेशन में बोलते हुए लोकनीति, CSDS के को – डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि 2024 में तो नहीं लगता कि राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी का मुक़ाबला कर पाएंगे l राहुल गांधी मेहनत तो करते हैं लेकिन मोदी का मुक़ाबला करने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है। जनता मानती है कि मोदी जी भारत का नाम दुनिया में बढ़ा रही है। पत्रकार राशीद किदवई ने कहा कि आज स्थिति यह ही इंडिया गठबंधन चुनाव से पहले किया गया है। 2024 की लड़ाई खुली है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.