होम / Manipur Militant Attack सेना प्रमुख बोले उग्रवादियों की तलाश जारी

Manipur Militant Attack सेना प्रमुख बोले उग्रवादियों की तलाश जारी

Vir Singh • LAST UPDATED : November 13, 2021, 10:25 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Manipur Militant Attack सेना प्रमुख General MM Naravane ने मणिपुर में चूड़ाचंद्रपुर जिले के सिंघट इलाके में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले के बाद कहा है कि आतंकियों की तलाश जारी है।

बता दें कि शनिवार को सुबह करीब दस बजे हुए इस उग्रवादी हमले में कमांडिंग आफिसर, उनकी पत्नी व बेटे समेत सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में सीओ के अलावा चार जवान शहीद हुए हैं। General Naravane ने कहा कि हमले में शामिल उग्रवादी फरार न हो जाएं, इसलिए म्यांमार सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आर्मी मुख्यालय हालात पर लगातार कड़ी नजर बना कर रख रहा है।

शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा : PM Modi (Manipur Militant Attack)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ”मणिपुर में असम राइफल्स के दस्ते पर हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इसमें शहीद हुए जवानों और परिवार के सदस्यों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

जल्द हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा : Rajnath (Manipur Militant Attack)

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटैक को कायरतापूर्ण’ हमला बताते हुए कहा कि इसके दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हमले में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46वीं असम राइफल्स के कमांडिंग आॅफिसर(सीओ) थे। अधिकारियों ने कहा कि देहेंग क्षेत्र से करीब तीन किलोमीटर दूर घात लगाकर किए गए इस हमले में चार अन्य लोग घायल हो गए।

Read More : Terrorists Attack In Manipur मणिपुर आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला, सीओ समेत कई जवान घायल

Read More : Angry Son Killed Mother Later Committed Suicide बेटे ने पहले करी मां की हत्या, फिर रेलगाड़ी के आगे कूद की आत्महत्या

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT