India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: बीते दिनों मणिपुर में उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में 2 कमांडो की मौत हो गई। ये घटना म्यांमार सीमा के पास की है। जिसे लेकर सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में कल पुलिस कमांडो पर हुए हमले में म्यांमार के कुछ उग्रवादी शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई सबूत नहीं मिले है। राज्य की राजधानी इंफाल से 110 किमी दूर मोरेह में कल कार्रवाई में दो कमांडो मारे गए। इसमे दो दिनों में मरने वालों की संख्या सात हो गई है और नौ घायल हो गए।
मणिपुर में स्थिति बेहतर नहीं है। तलहटी के पास दो घाटी इलाकों में कल संदिग्ध विद्रोहियों की गोलीबारी में पिता और पुत्र सहित अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है। विष्णुपुर में पिता-पुत्र समेत तीन और कांगचुप में एक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। श्री सिंह ने आज संवाददाताओं से कहा, “कल, सुबह-सुबह, बड़ी संख्या में कुकी उग्रवादियों ने तीन स्थानों पर कमांडो चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।”
सुरक्षा सलाहकार की टिप्पणियों से पहाड़ियों में कुकी जनजातियों के विरोध प्रदर्शन शुरू होने की संभावना है, जो मणिपुर सरकार पर “स्वयंसेवकों” के खिलाफ क्रूर बल का प्रयोग करने का आरोप लगा रहे हैं, जिनके बारे में कुकी का कहना है कि वे घाटी स्थित बलों के हमलों से अपने गांवों की रक्षा कर रहे हैं।
इसे रणनीति में बदलाव की स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा रहा श्री सिंह ने कहा कि कमांडो कम ऊंचाई पर हैं, और आतंकवादी ऊंचे स्थानों से गोलीबारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वे (कमांडो) चुपचाप बैठे हैं। हमने फैसला किया है कि कमांडो को ऊंचे स्थान पर तैनात किया जाना चाहिए।”
ये भी पढ़े-
Numerology 29 December 2024: जैसे हर नाम की एक राशि होती है, वैसे ही अंक…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों मौसम में अचानक बदलाव…
अज़रबैजान एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि जेट दुर्घटना बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप के…
विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 यात्री सवार थे। स्थानीय मीडिया ने…
Sympotoms of Damage Kideny: 9 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। इस दिन…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…