ADVERTISEMENT
होम / देश / Manipur Violence: शांति की कोशिशों के बावजूद मणिपुर में गोलीबारी, हिंसा में 9 लोगों की मौत

Manipur Violence: शांति की कोशिशों के बावजूद मणिपुर में गोलीबारी, हिंसा में 9 लोगों की मौत

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 14, 2023, 1:20 pm IST
ADVERTISEMENT
Manipur Violence: शांति की कोशिशों के बावजूद मणिपुर में गोलीबारी, हिंसा में 9 लोगों की मौत

Manipur Violence

India News (इंडिया न्यूज़),Manipur Violence: शांति की कोशिशों के बावजूद मणिपुर में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले कहा है। जानकारी के अनुसार मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के खमेनलोक इलाके में भड़की हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें राज्य में लंबे समय से अशांती ग्रृह मंत्री अमीत साह ने कुछ दिन पहले ही मणीपुर का दौरा किया था और हो रहे विरोध और हिंसा को लेकर कई कड़े कदम भी उठाए थे । जिसके बाद ये माना जा रहा था कि राज्य में जल्द ही शांती बहाल हो सकता है। हालंकि, हाल ही में हुए इस हिंसा ने ये बता दिया है कि याहां शांति बहाल करना आसान नहीं होनो वाला।

न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा ये बताया गया कि उग्रवादियों की ओर से मंगलवार (13 जून) को अचानक की गई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान शरारती तत्वों ने खमेनलोक गांव के कई घरों में भी आग लगा दी। तामेंगलोंग जिले के गोबाजंग में भी कई लोगों के घायल होने की खबर है।

खमेनलोक इलाके में भड़की ताजा हिंसा

इंफाल ईस्ट के पुलिस आयुक्त शिवकांत सिंह के द्वारा ये जानकारी दी गई कि खमेनलोक इलाके में भड़की ताजा हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले नौ लोगों में एक महिला भी शामिल है। घायलों में से कई लोगों को इंफाल में उपचार के लिए ले जाया गया है।

शरीर पर चोट के निशान और गोलियों के जख्म

हिंसा में मरने वाले लोगों में से कई के शरीर पर चोट के निशान और गोलियों के जख्म पाए गए हैं। मणिपुर में हुई ताजा हिंसा राज्य में शांति के प्रयासों को एक बड़ा झटका लगा है। एक महीने से ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त मणिपुर में लगातार शांति की कोशिशें की जा रही हैं। मैतेई और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर झड़प हो गई थी। ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही कर्फ्यू में ढील दी गई थी। खमेनलोक इलाके में बीते कुछ दिनों से लगातार तनाव बना हुआ था।

गौरतलब है ये गैर-जनजातीय मैतेई (Meitei) समुदाय को अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe- ST) का दर्जा देने की 10 वर्ष पुरानी अनुशंसा पर आगे की कार्रवाई करने के मणिपुर उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को दिए गए निर्देश के बाद मणिपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई।

ये भी पढ़ें – Love Jihad: क्या है धर्मांतरण-रोधी कानून, किन राज्यों में बैन है धर्म परिवर्तन? 

Tags:

deathImphalIndia newsManipur violencemiscreantsviolenceइंफालगोलीबारीमणिपुर हिंसामौत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT