India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर में सोमवार की रात को एक बार फिर गोलीबारी का मामला सामने आया है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी है। गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और इस पर मोर्चा संभाला हुआ है। यह गोलीबारी रात करीब 9.30 रूकी।

रात करीब 9.30 बजे खत्म हुई गोलीबारी

सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि, सोमवार की रात (Manipur Violence) करीब 20.40 बजे ज़ेल्हनफाई गांव, चुराचांदपुर जिले में संदिग्ध कुकी बदमाशों/स्वयंसेवकों ने छोटे हथियार से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। वहीं इसके जवाब में तोरबुंग ममांग क्षेत्र (बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिले का सीमावर्ती क्षेत्र) के वीडीएफ कर्मियों/संदिग्ध मैतेई ने फायरिंग की। इसके बाद, संदिग्ध कूकी उपद्रवियों/स्वयंसेवकों और वीडीएफ कर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जो रात को करीब 9.30 बजे जाकर खत्म हुई।

गोलीबारी में किसी के हताहत की खबर नहीं

बताया गया कि, इस दौरान कथित तौर पर, 16 कुमाऊँ रेजिमेंट के जवान, जो आसपास के इलाके में तैनात थे उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत का मामला सामने नही आया है।
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ घटनास्थल तोरबंग ममांग लीकाई से लगभग 500 मीटर दूर तैनात है। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दी है।