India News (इंडिया न्यूज़),Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की वायरल वीडियो पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “मणिपुर 2 महीनों से जल रहा है, घरो में आग लगाया जा रहा है, महिला के साथ अत्याचार हो रहा है, बच्चों के सर पर छत नहीं रहे और हमारे पीएम मोदी ने 77 दिन तक कोई बयान ही नहीं दिया। कल उन्हें मजबूरी में बोलना पड़ा क्योंकि एक भयावह वीडियो वायरल हुआ। उस बयान में भी उन्होंने राजनीति घोल दी…उन्होंने (पीएम मोदी) अपने बयान में विपक्ष के राज्य के नाम भी ले लिया।

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश के  ग्वालियर में एक सभा को समंबोधित कर रही थी। वहीं कार्यक्रम से पहले महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ग्वालियर में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर मणिपुर की एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की वीडियो सामने आया। इस वीडियो ने देश में हंगामा खड़ा कर दिया है। वीडियो में दो कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न करते उनते गुप्त अंगों के अभद्रता का दृश्य सामने आया। इस घटना के बाद लोग राज्य और केंद्र सरकार से जवाब मांग रहे हैं। बता दें कि ये घटना के वीडियों ढाई महीने पहले मई की बताया जा रहा है।

PM मोदी क्या कहा ?

वहीं पीएम मोदी ने इस घटना पर पहली बार बोलते हुए कहा कि इस घटना से बेइज्जती पूरे देश की हुई है। उन्होंने कहा, ” मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।”

उन्होंने कहा,” इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: ‘खुशी है कि पीएम ने अपनी चुप्पी तोड़ी”, मणिपुर हिंसा पर पीएम की प्रतिक्रिया के बाद बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर