India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसीस ने मणिपुर हिंंसा मामले में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि मोदी सरकार अपनी छवि को लेकर अधिक चिंतित है। यह हिंसा पिछले तीन महीनों से जारी है।
उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है कि उन्हें उन दो महिलाओं और कई अन्य महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की कोई चिंता नहीं है। उनके लिए सब कुछ एक साजिश है। लेकिन मणिपुर में हिंसा के बारे में क्या? वे जानबूझकर इसे नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए, साजिश का एक नया कोण दिया जा रहा है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसीस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हटाने और मामले को सीबीआई को सौपने की बात कही। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को हटाएं, सारी जांच सीबीआई को सौंपी जाए और हथियार लूटने का मामला एनआईए को दिया जाए। तभी न्याय हो सकेगाय़ा”।
जारी है राज्य में हिंसा की स्थिति
3 मई से शुरु हुई मणिपुर राज्य की हिंसा को लगभग तीन महीने हो गए है। अब तक इस घटना में करीब 180 लोगों मारे गए है। खबरों की माने तो गुरुवार को भी राजधानी इंफाल में हिंसा कि घटना हुई है। इसी बीच दो पत्रकारों समेत 27 लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं सुरक्षा बलों की तरफ से राज्य की स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास जारी है।
विपक्ष करेगा मणिपुर का दौरा
इधर संसद में भी मणिपुर मामले में हंगामा जारी है। विपक्ष लगातार इस मामले में पीएम के बयान की मांग कर रहा है। गुरुवार को विपक्षी दलों ने 29 और 30 जूलाई को मणिपुर राज्य का दौरा करने की भी ऐलान किया है। आप सांसद राघव चड्ढा के दौरे के बारे में बताते हुए कहा कि इस दौरें के बाद मणिपुर की पूरी स्थिति को विपक्ष सरकार के सामने लाकर रखेगा।
यह भी पढ़े-
- गांधीनगर में बोले पीएम, आज के भारत में अवसर ही अवसर, दो साल में मोबाइल का निर्यात हुआ दोगुना
- ‘जिन्नालैंड’ का जनाज़ा : जिन्नालैंड में यूनिवर्सिटी का सुरक्षा अधिकारी अच्छे मार्क्स दिलाने का लालच देकर छात्राओं से बनवाता न्यूड वीडियो