India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से आज (गुरुवार) को मणिपुर के इंफाल के दो घरों में आग लगा दी गई। जिसके दौरान कई राउंड गोलीबारी की भी ख़बर है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार (4 अक्टूबर) रात करीब 10 बजे पटसोई पुलिस थाना क्षेत्र के न्यू कीथेलमनबी में यह घटना हुई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका के फरार हो गया।
- दो घरों को किया आग के हवाले
- आरोपी मौके से हुआ फरार
एक बार फिर से तनाव की स्थिति
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद हीं फायर सर्विस की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही सुरझा के मद्देनजर देखते हुए सुरक्षा बल तैनात किया गया है। बता दें 25 सितंबर को जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
तस्वीर के वायरल होते हीं इंफाल के स्कूल और कॉलेजों के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही इसके विरोध में रैलियां भी निकाली गई। जिसके बाद निकाली गई रैली के भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। जिसमें 30 से अधिक छात्र घायल हो गए। जिसके कारण एक बार फिर से मणिपुर का माहौल गया है।
क्या है पूरा मामला (Manipur Violence)
मणिपुर में मई महीने में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद मामला तूल पकड़ लिया था। वहीं 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लगभग एक हजार लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर के घुमाते नजर आ रहे थें। इस वीडियो के वायरल होते हीं सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश का माहौल स्थापित हो गया। जिसके बाद मामले को सीबीआई के हाथों में सौंपा गया है।
Also Read:
- PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, लाल डायरी को लेकर कही ये बात
- Uttarakhand UCC Draft Committee: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी? अमित शाह ने की ड्राफ्टिंग कमेटी के साथ बैठक
- Sanjay Singh Remand: संजय सिंह को कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक ED रिमांड पर भेजा