India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के वायरस वीडियो पर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बहुत शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा, “वीडियो देखकर ऐसा लगा कि यह कैसा देश है, जहां माताओं-बहनों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मेरा दिल व्यथित है और भाजपा के नेता इसपर बात करने की बजाय हमें गाली दे रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक बात है।”
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के मणिपुर पर दिए गए बयान पर कहा कि PM मोदी ने मणिपुर पर बात नहीं की, उन्होंने मणिपुर के साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ा लेकिन देश को तोड़ा। हमपर हमला करने के लिए किसी बात को दबाया जाए यह सही नहीं है…आज ये लोग हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं।”
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
वहीं पीएम मोदी ने इस घटना की वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने संसद सत्र शुरु करने से पहले कहा कि बेइज्जती पूरे देश की हुई है। उन्होंने कहा, ” मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।”
उन्होंने कहा,” इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।”
हिंसा में 142 लोग अपनी जान गवाई
गौरतलब है कि 3 मई से शुरू हुई पुर्वात्तर राज्य मणिपुर की हिसा को 3 महीने होने वाले है। इस दौरान 142 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं हिंसा में अब तक हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया और 60 हजार से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इस घटना में नहीं बोलने का आरोप लगता रहा है। इसके अलवा विपक्ष प्रदेश के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।