India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Volence: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि सदन के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के सामने खुद कहा कि मणिपुर की घटना से सबका सिर शर्म से झुक गया है। तो उन्हें इसी बात को लोकसभा और राज्यसभा के समक्ष बोलने में क्या संकोच है? बता दें कि 18 जूलाई से शुरु हुए मानसून सत्र के शुरुआती 4 दिन लगातार मणिपुर मु्द्दे पर चर्चा को लेकर हंगामे से भरा रहा है। जिसके चलते हर दिन संसद को स्थगित करना पड़ा है।
“मणिपुर की नहीं बल्कि अपनी सत्ता की चिंता”
वहीं कांग्रेस इस मामले पर मोदी सरकार पर आरोप भी लगा रही है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि उनको मणिपुर की नहीं बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है। उन्होंने कहा,”प्रधानमंत्री की सोच और उनकी नीयत क्या है उन्होंने अपने बयान से बता दिया है। उनको I.N.D.I.A, उसके गठबंधन, विपक्ष और उनके लोगों से डर है। उनको मणिपुर की नहीं बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है। उनको मणिपुर पर बोलना चाहिए लेकिन बोल I.N.D.I.A पर रहे हैं।”
गठबंधन के नाम पर पीएम मोदी ने कसा तंज
दरअसल, विपक्ष सदन में मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रही है। उधर सरकार इस मामले में गृहमत्री अमित शाह से चर्चा करने का प्रस्ताव रख रही है। वहीं आज पीएम मोदी ने बीजेपी संसद दल की बैठक में गठबंधन के नाम पर भी हमला किया। उन्होंने कहा तंज कसते हुए कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं।
ये भी पढ़ें- Manipur Volence: ‘केवल मणिपुर के खिलाफ बोलें..,’ राहुल गांधी के ट्विट पर हिंमत बिस्वा सरमा का पलटवार