India News(इंडिया न्यूज),Manipur: मणिपुर हिंसा को लेकर पूरे देश में बातचीत है। वहीं इस हिंसे पर काबू पाने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास करती आ रही है। जिसके बाद मणिपुर की अखंडता पर समन्वय समिति (कोकोमी) ने शुक्रवार को कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में कोकोमी के पदाधिकारियों को कुकी समुदाय के साथ शांति वार्ता शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ संगठन ने कहा कि, उसके प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में शाह से मुलाकात की और लगभग चार महीने से जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, आगे कहते हुए कोकोमी ने एक बयान में कहा, केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आवास पर हुई बैठक के बाद कोकोमी नेताओं ने मंत्री के निर्देशों के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो के शीर्ष अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके आगे बयान में कहा गया कि, समस्या के समाधान और शांति के लिए कोकोमी को जिम्मेदार कुकी नेताओं और समूहों के साथ बातचीत की पहल शुरू करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा शाह के बैठक में मणिपुर में घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर बाड़ लगाना, सभी वर्गों तक आवश्यक वस्तुओं की पहुंच और मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने मणिपुर में घुसपैठ के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर जोर दिया। इसके लिए रेटिना स्कैन सहित बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके अप्रवासियों का डाटा तैयार किया रहा है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने…
Pakadwa marriage: बंदूक की नोक पर दूल्हे का अपहरण कर उससे शादी करने की प्रथा…
Shri Ram: लंका पर चढ़ाई के लिए वानर सेना ने विभिन्न समूहों में विभाजन किया…
India News (इंडिया न्यूज़),Bahraich News: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।…