संबंधित खबरें
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष कर सकता है चर्चा की मांग, जानें किन बिलों को लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
इस राजपूत राजा ने सबसे पहले मुगलों में की थी अपनी बटी की शादी, आमेर किला नहीं एक रहस्यमयी इतिहास! जाने क्या इसके पिछे की कहानी?
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
Manish Sisodia Arrested: दिल्ली शराब घोटाले मामले में आज रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया को CBI ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से सियासी घमासान शुरू हो गया है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी अब आग बबूला हो गई है।
वहीं बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने सिसोदिया की गिरफ्तारी शायराना अंदाज में ट्वीट किया। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, “गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब ‘AAP’ ही का तो है।”
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2023
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा, “जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे।”
जेल के ताले टूटेंगे
मनीष सिसोदिया छूटेंगे pic.twitter.com/YXGurNwDHV— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 26, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।”
वहीं AAP एमएलए संजीव झा ने ट्वीट कर लिखा, ‘वाह मोदी जी वाह ! अडानी से यारी, सिसोदिया की गिरफ्तारी।’
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव ने कहा, “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फंसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते। सच को भला कब तक गिरफ्तार रखा जा सकता है।”
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते।
सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2023
वहीं AAP नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तारी करके अच्छा नहीं किया। मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नहीं करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।”
.@msisodia की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है।
आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा।
एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा, “पिछली रात से सिसोदिया और केजरीवाल दोनों डर रहे थे कि उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाएगा। जो दोषी हैं, वे अपने कार्यों के परिणामों से डरते हैं। हम शुरू से कह रहे हैं कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में शामिल हैं। अब उन्हें जवाब देना होगा कि उन्होंने शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ क्यों दिया? 1.5 महीने के भीतर 45 फोन नंबर क्यों बदले गए।” उन्होंने कहा घोटाले के “असली सरगना’ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल थे, सिसोदिया केवल एक मोहरा थे।”
आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा, “हमें डर नहीं है, चाहे आप हमें जेल में डाल दें या फांसी दे दें। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के 20 लाख गरीब बच्चों को उज्ज्वल भविष्य दिया। BJP कहती है मनीष सिसोदिया 10,000 करोड़ का घोटाला किया। ये पैसे कहां है? ये पैसे सिसोदिया के घर, बैंक या अन्य जगह पर मिले? एक साल की जांच में भी ED-CBI इसका सबूत नहीं दे पाई। यह गिरफ्तारी जांच या सरकारी पॉलिसी से नहीं है बल्कि AAP के दिल्ली मॉडल व उपलब्धि को लेकर हुई है।”
PM Modi दुनिया का इतिहास याद करें –
जब भी तानाशाह ने सच को दबाने की कोशिश की है, तब सत्य के लिए लड़ने वाले और ज़्यादा मज़बूत हुए हैं।
BJP याद रखे
यही @msisodia देश के शिक्षा मंत्री बनेंगे और AAP, BJP का काल बनेगी।– @AtishiAAP #ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/oMeXxsF6cN
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
पंजाव के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी असल में दिल्ली के लाखों बच्चों की शिक्षा की अवमानना है। स्कूल बनाने वाले को जेल भेजना भाजपा के ‘एजेंडे’ का हिस्सा है।”
झूठे केस में @msisodia जी को गिरफ़्तारी लाखों बच्चों की अवमानना है
कहते थे कि School बना दोगे तो Jail बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
लेकिन इन्होंने तो School बनाने वाले को ही Jail भेज दिया है
Jail तो LIC-SBI का पैसा खाने वाले को जाना चाहिए था
-CM @BhagwantMann #ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/qLREtbrsfc
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी एक स्वागत योग्य कदम है। पैसा बनाने के लिए AAP ने शक्ति का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा उन्होंने सीएम केजरीवाल पर आरोपी लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि वह भ्रष्ट सौदे के मास्टरमाइंड हैं।”
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, “पीएम मोदी, आपके जुर्म हमारे हौसले कम नहीं कर सकते। मनीष सिसोदिया दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं।” संजय सिंह ने चुनौती दते हुए कहा, “हिम्मत है तो अडानी पर कार्रवाई करके दिखाओ।”
"ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा" कहने वाले Modi जी जुबां के पक्के हैं
तो लाखों करोड़ का घोटाला करने वाले Adani को गिरफ़्तार करके दिखाए।
वर्ना देश मान लेगा- "Modi जी खाते भी हैं और खिलाते भी"#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/a8nXxwsTkz
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
भाजपा नेता विजय गोयल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा, “जैसी करनी, वैसी भरनी।”
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है।” इसके साथ ही AAP के अलग-अलग नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.