AAP Attacks On BJP: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) का केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला जारी है। हाल ही में ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, पीएम मोदी की तरफ से उत्पीड़न इस कदर बढ़ गया है कि जिस मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। CBI कागज पर आरोप लिखकर जबरदस्ती उनसे साइन करवाने के लिए सिसोदिया का मानसिक उत्पीड़न कर रही है। यह बात मनीष सिसोदिया और उनके वकील ने अदालत में कही है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, “पहली चार्जशीट में कहीं मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं, तब नरेंद्र मोदी ने हड़काया, ऐसे तो हमारा मकसद फेल हो जाएगा, तब बिना किसी साक्ष्य, बिना तथ्य, बिना आधार मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। बीजेपी के तोते सीबीआई ने सिसोदिया के घर-दफ्तर, गांव में रेड मारी और कुछ नहीं मिला। वहीं बीजेपी विधायक के घर मिले 6 करोड़ कैश मिले, उस पर सीबीआई ने क्या कार्रवाई की? हिमन्त बिश्व शर्मा, शुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो हरिश्चंद्र हो जाते हैं।”
सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, “पिछले 8 सालों में ईडी ने 3000 छापेमारी की, लगभग 95 प्रतिशत छापेमारी विपक्ष के नेताओं पर, उसमें भी 0.5 फीसदी ही आरोप सिद्ध हुए। ED-CBI का मिसयूज तो सब साफ देख सकते हैं और इनमें से जो-जो बीजेपी में गए, वो वाशिंग पाउडर निरमा में धुले, उनके खिलाफ सारे केस ड्रॉप कर दिए गए।”
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा, “मनीष सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो एक झूठा कबूल नामा साइन कर दें। कल सीबीआई ट्रायल कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने इसके संकेत दिए थे। कोर्ट ने इस बात का नाम भी लिया था। सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है, इसलिए टॉर्चर कर रहे हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कांग्रेस कभी भी विपक्ष के साथ नहीं हुई। अडानी-हिंडनबर्ग मामले में भी सरकार को सेफ पैसेज दिया गया। बीजेपी ने राजस्थान-हरियाणा में फर्जीवाड़ा करने वाले रॉबर्ट वाड्रा को जेल में नहीं डाला। जब केंद्र ने मुख्यमंत्री के घर पर छापा मारा तो अजय माकन ताली बजाते थे।”
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…