Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने महीने के रेडियो प्रोग्राम मन की बात में 2025 में अलग-अलग फील्ड में भारत की कामयाबियों के बारे में बताया. रेडियो प्रोग्राम के 129वें एडिशन में, PM मोदी ने कहा कि 2025 ने हमें कई ऐसे पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हो सकता है. यहां उनके भाषण के खास कोट्स दिए गए हैं.PM मोदी ने कहा कि 2025 ने हमें कई ऐसे पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हो सकता है. देश की सिक्योरिटी से लेकर स्पोर्ट्स के मैदानों तक, साइंस लैब्स से लेकर दुनिया के बड़े स्टेज तक, भारत ने हर जगह अपनी मज़बूत छाप छोड़ी.
देश की सिक्योरिटी
इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का सिंबल बन गया. दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सिक्योरिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करता. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दुनिया के हर कोने से भारत माता के प्रति प्यार और भक्ति की तस्वीरें सामने आईं… यही जज़्बा तब भी देखने को मिला जब ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए.
स्पोर्ट्स के लिहाज़ से भी 2025 एक यादगार साल
PM मोदी ने कहा कि स्पोर्ट्स के लिहाज़ से भी 2025 एक यादगार साल रहा. हमारी मेन्स क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती. महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता. भारत की बेटियों ने महिला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर पैरा-एथलीटों ने साबित कर दिया कि कोई भी रुकावट पक्के इरादे को नहीं रोक सकती.
साइंस और स्पेस के क्षेत्र मेंबड़ी छलांग
PM मोदी ने कहा कि भारत ने साइंस और स्पेस के क्षेत्र में भी बड़ी छलांग लगाई. शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने.
पर्यावरण संरक्षण
PM मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन से जुड़ी कई पहलों ने भी 2025 को खास बनाया. भारत में चीतों की संख्या अब 30 से ज़्यादा हो गई है.
भारत की अनोखी विरासत
PM मोदी ने कहा कि आस्था, संस्कृति और भारत की अनोखी विरासत, सब 2025 में एक साथ दिखे. साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. साल के आखिर में अयोध्या में राम मंदिर में झंडा फहराने की रस्म ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया.
स्वदेशी प्रोडक्ट्स
PM मोदी ने कहा कि लोगों ने स्वदेशी प्रोडक्ट्स के लिए भी बहुत उत्साह दिखाया. लोग सिर्फ भारतीय की मेहनत से बना सामान ही खरीद रहे हैं. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 2025 ने भारत को और भी ज़्यादा आत्मविश्वास दिया है.
नेशनल यूथ डे
PM मोदी ने कहा कि बहुत से युवा मुझसे पूछते हैं कि वे अपने आइडिया मुझे कैसे बता सकते हैं? युवा मन की इस जिज्ञासा का हल है ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’अगले महीने की 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर ‘नेशनल यूथ डे’ मनाया जाएगा. उस दिन ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ भी होगा, और मैं उसमें भी ज़रूर हिस्सा लूंगा. मैं इस इवेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं.
कन्नड़ पाठशाला
PM मोदी ने कहा कि दोस्तों अपनी जड़ों से जुड़े रहने की कोशिशें सिर्फ़ भारत तक ही सीमित नहीं हैं. दुनिया भर में रहने वाले भारतीय भी इसमें अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण हमें देश के बाहर – दुबई ले जाता है. वहां रहने वाले कन्नड़ परिवारों ने खुद से एक ज़रूरी सवाल पूछा. हमारे बच्चे टेक की दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन क्या वे अपनी भाषा से दूर हो रहे हैं?
इसी सोच ने ‘कन्नड़ पाठशाला’ को जन्म दिया – एक ऐसी पहल जहां बच्चों को कन्नड़ पढ़ना, लिखना, सीखना और बोलना सिखाया जाता है. आज, एक हज़ार से ज़्यादा बच्चे इससे जुड़े हुए हैं. हम ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरी जी को याद करते हैं, जो सोलह साल की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुईं और बाद में अपना जीवन समाज सेवा और आदिवासी कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.
दवाओं के लिए गाइडेंस की ज़रूरत होती है और एंटीबायोटिक्स सिर्फ़ डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए.