होम / Mann ki Baat: आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात की शुरुआत, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा-Indianews

Mann ki Baat: आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात की शुरुआत, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा-Indianews

Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 30, 2024, 9:51 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Mann ki Baat: देश के तीसरे बार पीएम पद संभालने के बाद आज नरेंद्र मोदी मन की बात की शुरुआत करने वाले हैं। आपको बता दें कि आज के मन की बात कार्यक्रम का लोगों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसमें बहुत सी चर्चाओं पर बातचीत की जा सकती है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब – IndiaNews

आज पीएम करेंगे मन की बात की शुरुआत

देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी तीसरी बार संभालने के बाद पीएम मोदी आज यानी 30 जून को मन की बात करेंगे, कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा। मन की बात कार्यक्रम दो मायनों में खास है, पहला, पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतकर तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद पहली बार मन की बात करेंगे। दूसरा, भारत ने शनिवार को 17 साल बाद एक बार फिर इतिहास रचा और वर्ल्ड कप अपने नाम किया, भारत की इस शानदार जीत के बाद पीएम मोदी आज मन की बात रखेंगे।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

मन की बात कार्यक्रम में पीएम सरकार के एजेंडे पर बात कर सकते हैं। बीजेपी नेता अलग-अलग जगहों पर इस कार्यक्रम को सुनेंगे। पीएम मोदी के मन की बात की जानकारी जारी करते हुए पार्टी ने बताया कि पीएम मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। बीजेपी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।

AIआते ही धोखधड़ी शुरू! महिला ने पड़ोसी से लाखों ठगी

बीजेपी नेता सुनेंगे कार्यक्रम

पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा और बांसुरी स्वराज कर्नाटक संघ सभागार में मन की बात सुनेंगे। पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ग्रेटर कैलाश में मन की बात सुनेंगे, राधा मोहन दास अग्रवाल कोटला स्थित आर्य समाज मंदिर में मन की बात सुनेंगे, राधा मोहन सिंह बीके दत्त कॉलोनी में मन की बात सुनेंगे, पवन राणा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित मालवीय भवन में मन की बात सुनेंगे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT