संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
India News,(इंडिया न्यूज), Maratha Reservation: महाराष्ट्र में इस वक्त मराठा आरक्षण को लेकर कई जगह आंदोलन जारी है। देखते ही देखते राज्य में हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। आरक्षण को लेकर प्रदर्शनकारी विधायकों के घरों, कार्यालयों और गाड़ियों को निशाना बना रहे है। साथ ही कई जगह प्रदर्शनकारी सड़कों पर टायर जालकर प्रदर्शन कर रहे है। मंडी और कई सड़कों को भी मराठा आरक्षण के समर्थन में बंद कर दिया गया है।
बता दें कि बुधवार को मराठा आरक्षण को लेकर सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में अटकले लगाई जा रही हैं कि सरकार आरक्षण को लेकर कोई ना कोई नया डिसिजन ला सकता है। हालांकि इस मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में में एक क्यूरेटिव याचिका दायर कर रखी है।
मराठा आरक्षण पर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए मामले में राजनीति नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं। विधायकों के घरों को आग लगाई जा रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिय कि महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक साथ आना चाहिए।
उन्होंने इस बैठक के बारे में कहा कि सर्वदलीय बैठक में लगभग 20-25 लोगों को बुलाया गया है, लेकिन उनकी बैठक में शिवसेना के सांसदों या विधायकों को नहीं बुलाया गया है। मराठा आरक्षण मुद्दे पर कोई समाधान निकाला जाना चाहिए।
सर्वदलीय मराठा विधायकों ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और मराठा आरक्षण देने की मांग को लेकर मुंबई के मंत्रालय के अंदर नारे लगाए। इसके अलाव पुलिस ने बताया कि मराठा आरक्षण के लिए नारे लगा रहे दो लोगों को मुंबई के कोलाबा में आकाशवाणी के पास विधायकों के आवास पर राज्य मंत्री और राकांपा नेता हसन मुश्रीफ की कार में तोड़फोड़ करते देखा गया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
#WATCH | Pro-Maratha reservation protestors burn tyres on Pune-Bengaluru highway near Navale bridge in Maharashtra’s Pune city. The movement of vehicles is affected near the site of the protest. pic.twitter.com/4OGsSGcRhe
— ANI (@ANI) October 31, 2023
वहीं, मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में नवले पुल के पास पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर टायर जलाए। इस प्रदर्शन के बाद वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। पुणे पुलिस ने कल पुणे शहर में नवले ब्रिज के पास मराठा आरक्षण समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को अवरुद्ध करने और टायर जलाने के लिए 400-500 (लगभग) लोगों पर मामला दर्ज किया है।
मराठा आंदोलन को लेकर पूणे के छत्रपति शिवाजी महाराज मार्केट यार्ड में श्रमिक संघ ने एक दिन के लिए बाजार बंद करने का आह्वान किया है। मनोज जारांगे पाटिल की मराठा आरक्षण की मांग का समर्थन करने के लिए आज एपीएमसी के तहत सभी व्यवसाय और व्यापार बंद कर दिए गए हैं। श्रमिक संघ के अध्यक्ष संतोष नागरे ने इस पर कहा कि मराठा लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए। मनोज जारांगे पाटिल पिछले 8 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। उनका समर्थन करने के लिए, हमने एक बैठक बुलाई और हमने इस बाजार को बंद रखने का फैसला किया।” उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज मार्केट में रोजाना 20,000 से 25,000 लोग आते हैं। इस बाजार का रोजाना का कारोबार 15 करोड़ से 20 करोड़ रुपये तक है।
जानकारी के लिए बता दें कि, राज्य में मराठा आरक्षण के कारण अशांति की आशंका को देखते हुए कई स्थानों पर राज्य परिवहन की बसों का आवागमन रोक दिया गया है। जिसके बाद परभणी से सांसद हेमंत पाटिल एवं भाजपा विधायक लक्ष्मण पवार ने मराठा आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की है। लक्ष्मण पवार बीड के गेवराई विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज से लागू हुआ ये नियम, प्रदूषण पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, आने वाले दिनों में हवा होगी और जहरीली
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.