होम / Mask First Step In The Fight Against Corona: कोरोना से बचना है तो सही मास्क का करें उपयोग

Mask First Step In The Fight Against Corona: कोरोना से बचना है तो सही मास्क का करें उपयोग

Suman Tiwari • LAST UPDATED : January 2, 2022, 12:17 pm IST

Mask First Step In The Fight Against Corona

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Mask First Step In The Fight Against Corona: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी कहर बरपा रहा है। ये वेरिएंट आसानी से लोगों को संक्रमित कर रहे है। इनसे बचने के लिए मास्क लगाने की सलाह दी गई थी लेकिन कोरोना के भयावह काल में कौन सा मास्क कितना कारगर है, आइए जानते हैं अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन।( Know Which Mask Is Better)

कितने तरह के होते हैं मास्क? (Mask First Step In The Fight Against Corona)

आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए आमतौर पर तीन तरह के मास्क मौजूद हैं। पहला एन-95 मास्क. यह अगर सही से पहना जाए तो आपको कोरोना संक्रमण से 95 प्रतिशत की सुरक्षा मिलती है। इसके बाद आता है सर्जिकल मास्क, इससे आपको कोरोना से बचने में सिर्फ 56 फीसदी मदद मिलती है. जबकि, कपड़े वाले मास्क से आप सबसे कम सिर्फ 51 फीसदी सुरक्षित रहते हैं। (Will A Cloth Mask Protect You From Corona)

  • सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क और फैब्रिक या कपड़ों से बने मास्क। एन9-5 मास्क कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव के लिए सबसे बेहतर मास्क है। यह आसानी से मुंह और नाक पर फिट हो जाता है और बारीक कणों को नाक या मुंह में जाने से रोकता है। यह हवा में मौजूद 95 प्रतिशत कणों को रोकने में सक्षम है इसलिए इसका नाम एन-95 पड़ा है।
  • वहीं, सामान्य सर्जिकल मास्क भी करीब 89.5 फीसदी तक कणों को रोकने में सक्षम होता है। ये दोनों मास्क हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए होते हैं। कपड़े के मास्क भी मार्केट में देखे जा सकते हैं।

Mask First Step In The Fight Against Corona

देखकर खरीदें मास्क (Mask First Step In The Fight Against Corona)

  • मास्क खरीदते समय उसमें लेयर जरूर चेक करें। ऐसा मास्क खरीदें जो दो या तीन लेयर से बना हो। स्टडी में खुलासा हुआ है कि सिंगल लेयर मास्क की तुलना में दो या तीन लेयर वाला मास्क ज्यादा कारगर है।
  • फिल्टर वाले मास्क: कपड़ों के मास्क में ही फिल्टर लगा आता है। ये मास्क साधारण मास्क की तुलना में बेहतर होते हैं।
  • नोज वायर मास्क: बेहतर फिटिंग के लिए कुछ मास्क में स्टील की एक पतली पट्टी लगी होती है। ये मास्क को नाक के आसपास अच्छे से फिट कर देती है।

मास्क पहनने का सही तरीका क्या?

डब्ल्यूएचओ के अनुसार मास्क पहनने के पहले और उसे निकालने के बाद हाथ साफ करना चाहिए। ये ध्यान रखें कि मास्क आपकी नाक, मुंह और चिन को पूरी तरह ढके हुए हो। जब आप मास्क को उतारे तो उसे एक साफ प्लास्टिक के बैग में स्टोर करें। कपड़े के मास्क को हर दूसरे दिन धोएं और मेडिकल मास्क को ट्रैश बिन में डालें। वॉल्व वाले मास्क कभी भी इस्तेमाल न करें।

Mask First Step In The Fight Against Corona

क्या कपड़े के मास्क पहनना चाहिए? 

स्टडीज में पाया गया है कि कोरोना वायरस हवा के जरिए फैलता है। कपड़े के मास्क बड़े एयरोसॉल को रोकने में कारगर है। हालांकि, छोटे एयरोसॉल से बचने के लिए आपको सर्जिकल या एन-95 मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

कौन सा मास्क नहीं पहनना चाहिए? (Mask First Step In The Fight Against Corona)

जो आपके चेहरे पर पूरी तरह फिट न हो, ज्यादा ढीला या टाइट हो। ऐसे मटेरियल का बना हो जिससे सांस लेने में परेशानी हो। सिंगल लेयर हो। सांस लेने के लिए अलग से वॉल्व दिए मास्क को न खरीदें।

Also Read :Covid and Omicron Late Night Update महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस 8000 पार, दिल्ली में 1800 से चार कम

Also Read :Corona Omicron Overall India Update दिल्ली में सात माह बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aaj Ka Panchang: आश्विन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और शनिवार, जानिए आज का शुभ मुहूर्त
चुनाव से पहले कुर्सी छोड़ने की परंपरा पुरानी, इसलिए अग्निपरीक्षा के नाम पर केजरीवाल बना रहे मिस्ट्री प्लान
क्या नूडल्स पर लगेगा अब टैक्स? आइसक्रीम पर भी होगी नजर, इस बड़े डॉक्टर ने बड़ी चेतावनी
चिकन लेग पीस मत समझ लेना इसे, असलियत जानकर टूट जाएगा नॉन वेज वालों का दिल, देखें Viral Video
आतिशी इन पांच नये चेहरों के साथ आज लेंगी CM पद की शपथ, जानें कौन हैं ये लोग कैबिनेट में होंगे शामिल
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट 2024 हुआ जारी, 195 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, यहां से देखें रिजल्ट
महाराष्ट्र चुनाव में बढ़ सकती है MVA की मुश्किलें, मैराथन मंथन के बाद भी सीट शेयरिंग में फंस रहा पेंच
ADVERTISEMENT