India News (इंडिया न्यूज), CM Manohar Lal Khattar: सोशल मीडिया पर आए दिन हम किसी न किसी अभिनेता का वारयल वीडियो देखते हैं। लेकिन इन दिनों वायरल हो रहा वीडियो किसे अभिनेता का नहीं बल्कि एक नेता का है। यह वीडियो विजयदशमी के पर्व पर का बताया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थें। विजयदशमी के मौके पर एक मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएम खट्टर अलग ही पहनावे में पहुंचे।
लोगों के बीच कार्यक्रम में पहुंचे CM
वायरल हो रहे वीडियो में सीएम खट्टर बिना किसी को बताएं अपना चेहरा ढक कर दशहरे के मेले में आम नागरिक की तरह घूमते दिख रहे हैं। इस समय उनके आसपास कोई सिक्योरिटी भी नजर नहीं आ रही है।
सीएम ने इस बात की सूचना किसी को नहीं दी और लाखों लोगों के बीच कार्यक्रम में पहुंच गए थें। इस दौरान उन्होंने आमनागरिक की तरह खरीदारी की और मेले का लुफ्त भी उठाया था। इतने दिनों बाद अब ये वीडियो लोगों की नजर में आने के बाद वायरल हो रहा है।
लोग कर रहे हैं तारीफ
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीएम मनोहर लाल अपने चेहरे को मास्क और कपड़े से ढके हुए हैं। साथ हीं सिर पर टोपी पहन कर मेले में घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हमारे देश में किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को खास सुरक्षा दी जाती है। कहा जाता है कि सुरक्षा के बीना प्रदेश के मुखिया होने के कारण जान का खतरा भी बना होता है। ऐसे में सीएम का यह रुप लोगों को काफी ज्यादा चौकाने वाला लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को इस घटना से धोनी फिल्म याद आ रहा है। साथ ही लोग सीएम के इस हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं।
- यह भी पढ़ें:
- Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
- Sachin on Virat Kohli: विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने दी बधाई, कही बड़ी बात
- Virat Kohli equals Sachin Tendulkar: विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, वनडे क्रिकेट में लगाया 49वां शतक