ADVERTISEMENT
होम / देश / जम्मू-कश्मीर थाने में भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक

जम्मू-कश्मीर थाने में भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक

BY: Mukta • LAST UPDATED : June 5, 2022, 1:28 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जम्मू-कश्मीर थाने में भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक

Massive fire in Jammu and Kashmir police station

इंडिया न्यूज़, जम्मू : 

रविवार तड़के जम्मू के सतवारी पुलिस स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग से थाने में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां थाने पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा। हालांकि, तब तक जब्त वाहनों सहित परिसर में खड़े वाहनों में आग लग चुकी थी।

जम्मू पुलिस ने कहा, “सतवारी पुलिस थाने के बाहर एक खुले इलाके में खड़े वाहनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग और आपातकालीन सेवाओं की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस स्टेशन की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ।”

Massive fire in Jammu and Kashmir

जम्मू पुलिस ने बताया कि यह आग स्टेशन के बाहर के एरिया में खड़े जब्त किये गए वाहनों में लगी। इन वाहनों को विभिन्न मामलों में जबत किया गया था। रात के समय होने के कारण आग की लपटे ऊपर तक दिखाई दे रही थी। आग का इतना विकराल रूप था कि इस कांड में एक दजन से ज्यादा व्हीकल जल कर राख हो गए।

पुलिस का कहना है कि यह आग शार्ट शर्किट से लगी है। यह आग रात को करीब 2 बजे लगी। वाहनों के पास झाड़ियों की वजह से यह आग तेजी से फ़ैल गयी। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशकत के बाद काबू पाया। इसी तरह की एक घटना इससे पहले हरियाणा में भी हुई थी जिसमे 50 से अधिक वाहन आग की भेंट चढ़ गए थे।

पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि, यह आग जब्त वाहनों के समीप ऊगी झाड़ियों में आग लगने की वजह से फैली। लेकिन फिलहाल जांच जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वही इस आग की वजह से पुलिस स्टेशन की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT