इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Massive Fire in Lajpat Rai Market पूरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक (Chandni Chowk Fire) इलाके की लाजपत राय मार्केट में आज सुबह से आग लग गई, मार्केट में लगी इस आग की भेंट करीब 60 दुकानें चढ़ गई हैं। जलकर राख हुई दुकानों में रखा करोड़ों का सामना जल कर स्वाह हो गया है। इस दौरान आग ने ऐसा तांडव मचाया कि करीब 60 दुकानें तो जल कर रख ही हो गई इस दौरान आग की जद में आने वाली आस पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
Massive Fire in Lajpat Rai Market लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण (Chandni Chowk Fire)आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ( fire in Lajpat rai market) की एक टीम मौके पर पहुंची। तब तक आग और भड़क उठी थी। आग बेकाबू होते देख फायर बिग्रेड ने एक के बाद एक करीब 14 गाड़ियां मौके पर भेजी, तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग को (Delhi Fire News) बुझाया गया तब तक दुकानों में रखा इलैक्ट्रॉनिक्स का करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत यह रही कि फायर फाइटर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए आग को अन्य दुकानों तक जाने से रोक लिया।
लाजपत राय मार्केट में हैं दो हजार दुकानें Massive Fire in Lajpat Rai Market
Massive Fire in Lajpat Rai Market बता दें कि दिल्ली की लाजपत राय मार्केट (Chandni Chowk Fire) इलेक्ट्रॉनिक्स की जानमानी मार्केट में शुमार है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी तकनीक का सामना उपलब्ध रहता है। इस मार्केट से ही हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश, यहां तक की जम्मू कश्मीर के व्यापारी भी सामान लेने पहुंचते हैं। इस मार्केट में करीब 2 हजार व्यापारी अपना कारोबार चला रहे हैं। आग लगने के बाद सभी दुकानदार अपना-2 सामान सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करते नजर आ रहे थे। वहीं बहुत से दुकानदार दमकल कर्मियों का साथ आग बुझाने में देते नजर आ रहे थे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…