इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Massive Fire in Lajpat Rai Market पूरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक (Chandni Chowk Fire) इलाके की लाजपत राय मार्केट में आज सुबह से आग लग गई, मार्केट में लगी इस आग की भेंट करीब 60 दुकानें चढ़ गई हैं। जलकर राख हुई दुकानों में रखा करोड़ों का सामना जल कर स्वाह हो गया है। इस दौरान आग ने ऐसा तांडव मचाया कि करीब 60 दुकानें तो जल कर रख ही हो गई इस दौरान आग की जद में आने वाली आस पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
Massive Fire in Lajpat Rai Market लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण (Chandni Chowk Fire)आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ( fire in Lajpat rai market) की एक टीम मौके पर पहुंची। तब तक आग और भड़क उठी थी। आग बेकाबू होते देख फायर बिग्रेड ने एक के बाद एक करीब 14 गाड़ियां मौके पर भेजी, तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग को (Delhi Fire News) बुझाया गया तब तक दुकानों में रखा इलैक्ट्रॉनिक्स का करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत यह रही कि फायर फाइटर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए आग को अन्य दुकानों तक जाने से रोक लिया।
लाजपत राय मार्केट में हैं दो हजार दुकानें Massive Fire in Lajpat Rai Market
Massive Fire in Lajpat Rai Market बता दें कि दिल्ली की लाजपत राय मार्केट (Chandni Chowk Fire) इलेक्ट्रॉनिक्स की जानमानी मार्केट में शुमार है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी तकनीक का सामना उपलब्ध रहता है। इस मार्केट से ही हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश, यहां तक की जम्मू कश्मीर के व्यापारी भी सामान लेने पहुंचते हैं। इस मार्केट में करीब 2 हजार व्यापारी अपना कारोबार चला रहे हैं। आग लगने के बाद सभी दुकानदार अपना-2 सामान सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करते नजर आ रहे थे। वहीं बहुत से दुकानदार दमकल कर्मियों का साथ आग बुझाने में देते नजर आ रहे थे।
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…