India News (इंडिया न्यूज), Maulana Salman Azhari: गुजरात के जूनागढ़ में कथित तौर पर विवादित बयानों के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार को मुंबई के इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लिया। इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बता दें कि जिस वक्त मौलाना को गिरफ्तार किया जा रहा था उस वक्त उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
वहीं जानकारी के अनुसार, मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। उनके समर्थकों की भीड़ इस वक्त पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी रही। हालांकि इस वक्त पुलिस स्टेशन के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। वहीं, मौलाना के वकील ने कहा कि मुफ्ती सलमान जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।
एक वीडियो में मुफ्ती सलमान अजहरी को कहते हुए सुना जा सकता है, मैं कोई अपराधी हूं और न ही मुझे कोई अपराध करने के लिए यहां लाया गया है। वे जरूरी जांच कर रहे हैं और मैं भी उनका सहयोग कर रहा हूं। अगर यही मेरी किस्मत में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं।’
बता दें कि मौलाना पर आरोप है कि उन्होंने 31 जनवरी को जूनागढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुफ्ती सलमान, कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार, उनसे कार्यक्रम की अनुमति मांगी कि अजहरी का संबोधन धर्म और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए होगा। वायरल वीडियो में मौलाना को यह कहते हुए सुना जा सकता है, अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Rajiv Pratap Rudy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति…
Bihar Election 2025: पटना में आज से अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारी और सचिवों का तीन…
Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है, लेकिन जब इसकी मात्रा सामान्य…
इस विवाद में एक बार फिर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस आमने-सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Spurious Liquor Deaths: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Gold Silver Price: कल सोने चांदी के रेट में गिरावट…