Mauritius will buy Helicopters from India

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Mauritius will buy Helicopters from India प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मॉरीशस में 8 मेगावाट सोलर पीवी फार्म परियोजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं इस दौरान मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी पीएम मोदी के साथ रहेंगे। पीएमओ के अनुसार इस दौरान दोनों पीएम मारीशस में सिविल सर्विस कॉलेज का भी शुभारंभ करेंगे। वहीं मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के नए बने भवन का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि मॉरीशस में भारत की सहायता से सामाजिक इकाइयां का निर्माण किया गया है पीएम मोदी आज उसका भी उद्घाटन करने जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के नए बने भवन का भी उद्घाटन

भारत का मित्र देश है मॉरीशस Mauritius will buy Helicopters from India

मारीशस भारत का घनिष्ठ मित्र है, वहीं दूसरी और भारत मॉरीशस को हथियारों की भी बिक्री करता है। बता दें कि मॉरीशस में भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के द्वारा बनाए गए जहाज डार्नियर-228 पहले ही शामिल हैं। अब स्वदेशी तकनीक से बने एएलएच एमके-3 हेलिकॉप्टर मॉरीशस पुलिस में शामिल हो जाएंगे। दोनों देशों के बीच इस अनुबंध पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

Mauritius will buy Helicopters from India

Read More: What is Teleprompter and How it Work: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में टेलीप्रॉम्पटर की वजह से रुकी पीएम मोदी की स्पीच, जानिए क्या होता है टेलीप्रॉम्पटर

Connect With Us: Twitter Facebook