India news(इंडिया न्यूज़),Mayawati:बहुजन समाज पार्टी राजस्थान,मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गयी है। पार्टी ने बसपा सुप्रिमो मयावती के भतीजे आकाश आनंद को नेशल कॉर्डिनेटर बनाया है। आनंद को पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार समिति के प्रभारी भी बनाया है। आकाश ने भीम आर्मीा चीफ चंद्रशेखर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर के काम करने के तरिके से देश के युवाओं को नुकसान हो रहा है। भीम आर्मी के लोग युवाओं को आंदोलन में झोक कर अपना काम निकालते है, और युवाओं पर मुकदमा हो जाता है जिससे वे सरकारी नौकरी से वंचित हो जाते। इससे पहले मयावती के भतीजे आकाश आनंद ने भीम आर्मी चीफ को पहचानने से इंकार कर दिया था। दरअसल बसपा सुप्रिमों के भतीजे इनदिनों राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले संकल्प यात्रा निकाल रहे है।

आनंद लागातार शक्रिय है 

बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मयावती ने अपने भतीजे को पार्टी का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बनाकर दलीतों के राजनीति करने वाले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को एक जवाब दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश मेंं दलीत समाज की प्रतिनिधित्व करने वाली मयावती अपने आप को दलीतों का नेता मानती है। दूसरी ओर चंद्रशेखर दलीत वोट में सेधमारी करने के लिए तैयार ही हूए की आकास आनंद ने आकर बसपा का मोर्चा संभाल लिया है। वे लागातार भीम आर्मी पर हमला कर रहे है।

बसपा  दिलाती है दलितों को न्याय 

बहुचन समाजवादी पार्टी के नेता आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी दलितों के लिए न्याय का काम करती है। आकाश ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कुछ लोग वोट के लिए दलितों का बात करते है। और युवाओं का नुकसान पहुंचाते है।

यह प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की यात्रा 

राजस्ठान में संकल्प यात्रा के बारे पुछे जाने पर आकाश आनंद ने कहा कि इस यात्रा का उदेश्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना है। पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल, प्रदेश में आपकी सरकार बनती है तो आप क्या करेंगे। उसके जवाब में आकाश में बताया सरकार का काम होता जनता के लिए विकास करना। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बात पर कुछ नही बोले।

यह भी पढ़े