होम / पीएफआई पर बैन के मायने, संगठन से जुड़ने पर अब तत्काल होगी गिरफ्तारी

पीएफआई पर बैन के मायने, संगठन से जुड़ने पर अब तत्काल होगी गिरफ्तारी

Vir Singh • LAST UPDATED : September 28, 2022, 11:34 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Meaning Of Ban On PFI): केंद्र सरकार द्वारा आतंकी फंडिंग व अन्य आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के चलते पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) को देश में प्रतिबंधित करने के कई मायने हैं। बैन के बाद अब यह संगठन किसी तरह का विरोध प्रदर्शन अथवा कांफ्रेंस नहीं कर सकेगा। इसी के साथ पीएफआई के अब डोनेशन लेने पर भी बैन होगा। वह किसी तरह का प्रकाशन भी नहीं कर सकेगा। यानी उसकी हर गतिविधि अवैध मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें : रसातल में फिर रुपया, गिरकर 81.90 पर आया

दो दिन की छापेमारी में 300 कार्यकर्ता व पदाधिकारी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गत 22 और 26 सितंबर को ताबड़तोड़ छापेमारी में पीएफआई के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गिरफ्तार किए गए। इसी के साथ अगर कोई व्यक्ति पीएफआई अथवा इन संगठनों से जुड़ा हुआ पाया जाता है तो एजेंसियां और स्थानीय पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सकती हैं।

आतंकी गतिविधियों में शामिल है पीएफआई : गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय का आरोप है कि पीएफआई के सदस्य आतंकी गतिविधियों में शामिल है और वे विदेशों से फंड इकट्ठा करके देश में दंगे फसाद, हिंसा, डर और अस्थिरता का माहौल बनाने के लिए साजिशें रचते हैं। सरकार ने पीएफआई व इससे जुड़े पर संगठनों पर सेक्शन-3 के तहत रोक लगाई है। जिन सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया गया है उनपर भी यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आईएस से भी जुड़े हैं तार, संपत्तिया व बैंक अकाउंट भी हो सकते हैं सीज

गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में पीएफआई के और भी कई लोगों पर कार्रवाई की जाएगी मामले के जानकारों का कहना है कि पीएफआई से कनेक्शन रखने वाले लोगों पर की यात्रा पर भी बैन लगाया जा सकता है। इसी के साथ उनकी संपत्तियां व बैंक अकाउंट भी सीज हो सकते हैं। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि पीएफआई के तार प्रतिबंधित संगठन सिमी से भी हैं। इसके अलावा इस्लामिक स्टेट (आईएस) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेबीएम) से भी इसके लिंक है।

जेबीएम पर साल 2019 से प्रतिबंध, 2014 में 100 से ज्यादा बम बरामद

जेबीएम पर साल 2019 से प्रतिबंध था। यह संगठन असम, झारखंड, कर्नाटक व पश्चिम बंगाल, और अन्य राज्यों में अपनी जड़े जमाकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था। यह फंड इकट्ठा करने की भी फिराक में रहता था। कई जगह युवाओं को यह आतंकी प्रशिक्षण देने का भी काम करता था। 2014 में कर्नाटक के बर्दवान जेबीएम के 50 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं उस दौरान 100 से ज्यादा बम भी उनके पास से बरामद किए गए थे।

ये भी पढ़ें :  लखीमपुर में ट्रक व बस के बीच आमने-सामने की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 20 घायल

2017 के डोजियर के अनुसार केरल में लगभग डेढ़ लाख समर्थक

राष्टÑीय जांच एजेंसी ने 2017 में ही पीएफआई का डोजियर बना लिया था। इसमें बताया गया था कि पीएफआई देशभर में 50 हजार से ज्यादा रेगुलर सदस्य हैं और केरल में लगभग डेढ़ लाख समर्थक हैं। इस संख्या में हर साल इसमें पांच फीसदी की बढ़ोतरी हो रही थी। इसी के साथ डोजियर के अनुसार ये कैडर लोगों को कट्टरपंथ बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। एक सीनियर एनआईए अधिकारी ने उस दौरान कहा था कि पीएफआई 22 राज्यों तक अपनी पैठ जमा चुका है।

ये भी पढ़ें : पीएफआई व इसके 8 सहयोगी संगठन पांच वर्ष के लिए बैन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Nearby Hill Station in Delhi: दिल्ली की गर्मी को अब कहें बाय-बाय, बैग पैक कर निकल जाएं पास के इन ठंडे हिल स्टेशनों पर 
Dubai Weather Forecast: भारी बारिश के कारण अबू धाबी के कई इलाके जलमग्न, दुबई हवाई अड्डों ने जारी की एडवाइजरी- indianews
US Presidential Election 2024: कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? जिंदा नास्त्रेदमस ने की ये चौकाने वाली भविष्यवाणी-Indianews
डांस दीवाने 4 के सेट पर Karan Kundrra-Arjun Bijlani ने बढ़ाया पारा, करी ये हरकत-Indianews
Tripura: त्रिपुरा ने ईंधन की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह-Indianews
Delhi Women Commission: स्वाती मालीवाल ने की एलजी के फैसले की आलोचना, जानें क्या कहा-Indianews
Covishield Case: कोविशील्ड वैक्सीन लेते ही गई थी युवती की जान, माता-पिता ने सीरम इंस्टीट्यूट को लेकर उठाया ये कदम-Indianews
ADVERTISEMENT