India News (इंडिया न्यूज), WBPSC General Duty Medical Officer Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गयाा है। इन खाली पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से इसके आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर तक है।

Medical Officer Jobs खाली पदों का विवरण

बता दें कि, पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य है पश्चिम बंगाल ईएसआई मेडिकल सेवा में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) की कुल 300 खाली पदों को भरना। जिसमें से 102 रिक्तियां अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। 67 रिक्तियां एससी वर्ग के लिए, 19 रिक्तियां एसटी वर्ग के लिए, 43 रिक्तियां ओबीसी-ए (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए, 29 रिक्तियां ओबीसी-बी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए, 14 रिक्तियां पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई है। साथ ही 26 रिक्तियां ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है।

Medical Officer Jobs पात्रता

  • आयु सीमा- 01 जनवरी, 2023 तक सामान्य मेडिकल स्नातकों के लिए 36 वर्ष व स्नातकोत्तर मेडिकल योग्यता रखने वालों के लिए 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू है।
  • शैक्षणिक योग्यता- भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) की पहली व दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग-2 द्वारा शामिल चिकित्सा योग्यता और पश्चिम बंगाल में चिकित्सा प्रैक्टिशनर के रूप में पंजीकरण किया गया है।

वेतन