होम /  UPSC Civil Services Mains 2023: आंसर लिखते समय अपनाएं ये टिप्स, करेंगे टॉप

 UPSC Civil Services Mains 2023: आंसर लिखते समय अपनाएं ये टिप्स, करेंगे टॉप

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 14, 2023, 2:34 pm IST
India News ( इंडिया न्यूज), UPSC CSE Mains 2023 Mistakes To Avoid: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सीएसई यानी सिविल सेवा परीक्षा 15 सितंबर यानि कल से शुरु होने वाली है। यह परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलने वाली है। बता दें कि टोटल 9 पेपर आयोजित होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 से 5 की। आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए इस समय में आपको एक कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिेए ताकि गलती ना करें।

 इन बातों का रखें ख्याल

  • एक्सपर्ट्स की मानें तो जब क्वेश्चन पेपर हाथ में आए तो सबसे पहले उसे अच्छे से पूरा पढ़ लें। इसमें ज्यादा समय ना लगाएं।
  • सवालों को तीन भाग में बांट लें। सबसे पहले उस सवाल को करें जो आपको आता हो। दूसरा वो सवाल जिसमें थोड़ा-बहुत आप लिख सकते
    हैं। वहीं तीसरा जो बिलकुल नहीं आता है।
  • सवालों के हिसाब से परीक्षा के टाइम तय कर लेंगे। एक सवाल पर मान कर चलें कि आप इतना ही  समय देंगे। उससे ज्यादा एक मीनट भी नहीं।
  • सवाल को पहले ठीक से समझें उसके बाद ही  आगे बढ़ें।  जो पूछा गया है वही जवाब दें आपको जो पता है वो नहीं।
  • शुरू के सवालों का जवाब कोशिश करें बढ़िया से दें। इससे एग्जामिनर पर अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा।
  • परफेक्ट आंसर जैसे किसी भ्रम में पड़ने से बेहतर है जो आता है वही लिखें।
  • अधिक से अधिक फैक्ट्स, फीगर्स कोट करने की कोशिश करें।
  • डायग्राम बनाएं, फ्लोचार्ट बनाएं और कोट्स आदि लिखें।
  • एक ही तरह के पेन से लिखें। पेपर लिखते समय आप ब्ल्यू और ब्लैक पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।   हेडिंग आदि के लिए ब्लैक पेन इस्तेमाल कर लें।
  • डायग्राम  पेंसिल से बनाएं।
  • लेबलिंग जरूर करें।
  • विषय से भटकें नहीं सिमट के रहें।
  • शब्द सीमा का भी ख्याल रखना होगा।

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT