होम / कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर विपक्षी दलों की बैठक, राहुल गांधी भी मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर विपक्षी दलों की बैठक, राहुल गांधी भी मौजूद

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 27, 2023, 9:24 pm IST

Rahul Gandhi Disqualification: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। लोकसभा की हाउस कमेटी ने कांग्रेस नेता की संसद से सदस्यता जाने के बाद ये नोटिस जारी किया है। 22 अप्रैल तक राहुल गांधी को अपना सरकारी आवास खाली करना होगा। जिसे लेकर बीजेप पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। साथ ही विपक्ष के अन्य दल भी एकजुट दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आज सोमवार, 27 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर विपक्षी दलों की एक बैठक हो रही है।

बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल

विपक्षी दलों की इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। खुद से गाड़ी ड्राइव करते हुए राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी की बगल वाली सीट पर सोनिया गांधी बैठी दिखाई दीं। इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेताओं में धीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, रजनी पाटिल और प्रमोद तिवारी शामिल हुए।

जानें अन्य विपक्षी दलों से कौन शामिल?

वहीं विपक्षी दलों में NPC अध्यक्ष शरद पवार, JDU से राजीव रंजन सिंह के अलावा समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव और एसटी हसन शामिल हुए। इसके साथ ही आप, टीएमसी, आरजेडी, सीपीआई, बीआरएस, सीपीएम, एमडीएमके, आईयूएमएल, केसी, जम्मू-कश्मीर एनसी, एसएस और आरएसपी के नेता इस बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस का इसे लेकर कहना है कि अडानी महाघोटाले पर संयुक्त विपक्ष JPC बनाने की मांग कर रहा है।

Also Read: राहुल गांधी को सरकारी बंगला करना होगा खाली, सदस्यता रद्द होने के बाद नोटिस जारी

Also Read: अमृतपाल सिंह की कई और फोटोज आईं सामने, हाईवे किनारे पपलप्रीत संग पी एनर्जी ड्रिंक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT