संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू दौरे पर एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए हैं। बता दें गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में जम्मू-कश्मीर के दौरे से वापस लौटे हैं. ऐसे में महबूबा मुफ्ती ने शाह के दौरे पर दिए गए भाषणों पर अब सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। महबूबा ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए जम्मू में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का आभार. जम्मू में पीडीपी में शामिल होकर काम करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि कुछ ताकतों ने हमारी छवि को खराब कर दिया है. लेकिन मेरा बचपन जम्मू में ही बीता है.
मुफ्ती ने आगे कहा,’ मैं जम्मू के लोगों के लिए बहुत बुरा महसूस करती हूं. उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मेरे पिता मुफ्ती सईद ने जम्मू के खातिर ही पीएम मोदी से हाथ मिलाया था. पूर्व सीएम ने आगे कहा,’हाल ही में अमित शाह जम्मू-कश्मीर आए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. अब वे हिंदू सीएम का राजतिलक करेंगे. मैं उनसे पूछती हूं कि उन्होंने जम्मू के शख्स को उपराज्यपाल क्यों नहीं बनाया? वे यूपी, बिहार से किसी को क्यों लेकर आए?
Jammu, J&K | They (BJP) said to Jammu's people that they'll make a CM from Jammu. BJP could have made a Lieutenant Governor (LG) from Jammu but instead, they made the LG of J&K from UP. Didn't anyone from Jammu deserve to be the LG?: PDP chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/scxs8GC6Oc
— ANI (@ANI) October 9, 2022
महबूबा ने सवाल किया कि क्या जम्मू से कोई हिंदू नहीं बचा है, जो उपराज्यपाल या मुख्य सचिव बनने में सक्षम हो? यहां तक जम्मू-कश्मीर बैंक का अध्यक्ष भी जम्मू-कश्मीर के बाहर से है? वे (BJP) कम से कम डॉ. कर्ण सिंह को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बना सकते थे. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरियों के फलों से लदे ट्रकों को बनिहाल सुरंग पार नहीं करने दिया गया. क्या वे सड़ाने के लिए फल उगा रहे हैं.
बता दें कि जब शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे, तब महबूबा ने श्रीनगर पुलिस पर उन्हें नजर नजरबंद करने का आरोप लगाया था. महबूबा ने कहा था,’गृहमंत्री कश्मीर में हालात सामान्य होने का ढोल पीटते हुए घूम रहे हैं. लेकिन मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है. मुझे अपने एक कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने के लिए पट्ट्न जाना था, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया गया. अगर एक पूर्व सीएम के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से कुचला जा सकता है तो आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.