महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू दौरे पर एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए हैं। बता दें गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में जम्मू-कश्मीर के दौरे से वापस लौटे हैं. ऐसे में महबूबा मुफ्ती ने शाह के दौरे पर दिए गए भाषणों पर अब सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। महबूबा ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए जम्मू में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का आभार. जम्मू में पीडीपी में शामिल होकर काम करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि कुछ ताकतों ने हमारी छवि को खराब कर दिया है. लेकिन मेरा बचपन जम्मू में ही बीता है.
मुफ्ती ने आगे कहा,’ मैं जम्मू के लोगों के लिए बहुत बुरा महसूस करती हूं. उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मेरे पिता मुफ्ती सईद ने जम्मू के खातिर ही पीएम मोदी से हाथ मिलाया था. पूर्व सीएम ने आगे कहा,’हाल ही में अमित शाह जम्मू-कश्मीर आए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. अब वे हिंदू सीएम का राजतिलक करेंगे. मैं उनसे पूछती हूं कि उन्होंने जम्मू के शख्स को उपराज्यपाल क्यों नहीं बनाया? वे यूपी, बिहार से किसी को क्यों लेकर आए?
महबूबा ने सवाल किया कि क्या जम्मू से कोई हिंदू नहीं बचा है, जो उपराज्यपाल या मुख्य सचिव बनने में सक्षम हो? यहां तक जम्मू-कश्मीर बैंक का अध्यक्ष भी जम्मू-कश्मीर के बाहर से है? वे (BJP) कम से कम डॉ. कर्ण सिंह को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बना सकते थे. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरियों के फलों से लदे ट्रकों को बनिहाल सुरंग पार नहीं करने दिया गया. क्या वे सड़ाने के लिए फल उगा रहे हैं.
बता दें कि जब शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे, तब महबूबा ने श्रीनगर पुलिस पर उन्हें नजर नजरबंद करने का आरोप लगाया था. महबूबा ने कहा था,’गृहमंत्री कश्मीर में हालात सामान्य होने का ढोल पीटते हुए घूम रहे हैं. लेकिन मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है. मुझे अपने एक कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने के लिए पट्ट्न जाना था, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया गया. अगर एक पूर्व सीएम के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से कुचला जा सकता है तो आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…