India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mercedes Benz E-Class Sedan: इंडियन कार मार्केट में लग्जरी कारों का अलग ही सेगमेंट है। महंगी होने के बावजूद इन कारों का लोगों में काफी क्रेज रहता है। हाल ही में मर्सिडीज ने अपनी 2024 Mercedes-Benz E-Class से पर्दा उठाया है। वहीं अगले साल की दूसरी छमाही में यह भारत में लॉन्च होगी। तो चलिए जानिए कार के फीचर्स और इंटीरियर के बारे में…

फीचर्स

कंपनी ने Mercedes-Benz E-Class sedan के डिजाइन को अपडेट किया है। इस नई sixth generation कार में सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस कार को S-Class के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि यूरोप के बाजार में यह कार इस साल के अंत तक उपलब्ध होगी। जिसके बाद साल 2024 की शुरूआत में यह भारत में मिलेगी। स्पोर्टी एएमजी-लाइन जैसी खूबियां मिलती हैं। बता दें, ग्लोबल मार्केट में ई-क्लास के लिए भारत एकमात्र बाजार है जहां यह कार इस राइट-हैंड-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन LWB में बेची जाती है। चीन और कुछ अन्य बाजारों में भी LWB की बिक्री होती है, लेकिन लेफ्ट-हैंड-ड्राइव लेआउट के साथ।

इंटीरियर

बात करें तो स्टैंडर्ड ई-क्लास में मिलने वाला इंटीरियर सेटअप की तो इसमें जबरदस्त इंटीरियर मिलने वाला हैं। कार के फ्रंट पैसेंजर के लिए एक अन्य तीसरी स्क्रीन भी मिलती है। स्टैंडर्ड में कुछ नए वेरिएंट उपलब्ध हैं। हालांकि मर्सिडीज-बेंज इंडिया अभी भी भारत में इस फीचर के पेशकश पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें –

Electric Scooters: त्योहार के सीजन में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए कैसे कर सकते है बचत

Best Smartphone For Photo: अगर आप भी है फोटोग्राफी के शौकीन, जानिए ये तीन सबसे खास फोन