देश

CAA के तहत नागरिकता लेने वाले हेल्पलाइन के जरिए कर सकेंगे मुफ्त कॉल, लॉन्च किया गया था पोर्टल

India News (इंडिया न्यूज), MHA Launches Helpline Number: सीएए के तहत नागरिकता चाहने वालों के लिए गुरुवार से हेल्पलाइन शुरू हो गई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि लोगों की सहायता और उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1032 शुरू किया गया है। आवेदक इस नंबर पर देश में कहीं से भी मुफ्त कॉल कर सकते हैं। इस पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल की जा सकती है।

पहले लॉन्च किया गया था पोर्टल

सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक मोबाइल ऐप 15 मार्च से उपलब्ध है। इससे पहले, गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र लोगों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया था।

इन लोगों को मिलेगी नागरिकता

सीएए के तहत 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता दी जानी है। इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Income Tax कानून के इस कानून का उल्लंघन कांग्रेस को पड़ा महंगा, जानिए क्या है पूरा मामला?

अमेरिकी सर्जनों ने किया कुछ ऐसा कमाल, सूअर की किडनी को एक व्यक्ति में किया प्रत्यारोपित

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts