संबंधित खबरें
PM Modi के इस कदम से मालामाल हो जाएंगे प्राइवेट कर्मी, साल 2025 के शुरू होते ही लक्ष्मी देगी दरवाजे पर दस्तक, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे लाखों Employee
CM Yogi के जिस शहर में दबे मिल रहे हैं मंदिर, वहां राज करता था ये ताकतवर हिंदू राजा, सैनिकों से करवाया था ऐसा काम
जिसके लिए ईरान ने दिया था फांसी का हुक्म, राजीव गांधी ने कर दिया था बैन, 36 साल बाद भारत लौटी वो किताब
80 हजार नहीं… इतनी थी अतुल सुभाष की सैलरी, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस; मामले में आया नया मोड़
बढ़ेंगी Rahul Gandhi की मुश्किलें, ममता-केजरीवाल ने मिलकर लिखी ऐसी स्क्रिप्ट, INDIA Bloc से बाहर हो जाएगी कांग्रेस?
अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन
इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Militant Attack in Shrinagar: मंगलवार देर शाम को आतंकियों ने दो नागरिकों की गोली मार कर हत्या कर दी है। इनमें एक स्थानीय मशहूर कैमिस्ट के मालिक हैं जबकि एक दूसरे राज्य का नागरिक है जो श्रीनगर के लाल बाजार में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता था। हमले (Militant Attack in Shrinagar) के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंका है। पिछले दो दिनों के अंदर आतंकियों ने इस तरह से चार लोगों की गोली मारकर हत्या (Militant Attack in Shrinagar) कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास आतंकियों ने मंगलवार शाम करीब सात बजे एक मशहूर बिंदरू कैमिस्ट शॉप में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने 68 वर्षीय कैमिस्ट मक्खन लाल बिंदरू को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिसमें बिंदरू को कई गोलियां लगीं। हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है।
आतंकियों के भागने के बाद लोगों ने लहूलुहान कैमिस्ट बिंदरू को उठाकर श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले के थोड़ी ही देर बाद आतंकी ने लाल बाजार में गोलगप्पे बेचने वाले को भी गोली मारकर हत्या कर दी। वह दूसरे राज्य का नागरिक था, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हुई है।
श्रीनगर के व्यस्त इलाके में आतंकियों ने पिछले दो दिनों के अंदर चार नागरिकों की हत्या कर दी है। दो दिन पहले ही श्रीनगर के करण बाग और बटमालू में कुछ ही देर के अंदर में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। इसी तरह आज देर शाम को फिर से आतंकियों ने दो नागरिकों की हत्या कर दी। चारो मामलों में आतंकियों ने नागरिकों को करीब से गोली मारी है।
सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण आतंकियों ने अपनी नीति में बदलाव किया है। मुठभेड़ से बचते हुए आतंकी हिट एंड रन की नीति अपना रहे हैं। हमला कर तुरंत आतंकी फरार हो जाते हैं। आतंकी भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाते हैं और अफरातफरी का फायदा उठाते हुए भाग निकलते हैं। इकबाल पार्क के पास हुई इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने भी इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी अभी आसपास ही छिपे होंगे।
Read More : गुरुद्वारे पर हमला कर तालिबान ने कई लोग बंधक बनाए
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.